रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 अक्टूबर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। मंगलवार को काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशी निवासी अनिल कुमार दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा कुरूर से एक लाख 95 हजार रूपये निकालकर चौगाई सीएसपी के लिए जा रहे थे । तो अचानक बीच रास्ते में ही पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार 4 की संख्या में अज्ञात नकाबपोश अपराधी हथियार का भय दिखाकर उक्त पीड़ित से रुपये लूट कर भाग निकले । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित के द्वारा इस घटना के मामले में स्थानीय थाने में चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि पीड़ित के द्वारा चार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर स्थानीय पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है ।
