रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 मार्च 2021 : डेहरी ऑन सोन । सासाराम नगर थाना क्षेत्र में गत 17 मार्च को अपराधी द्वारा भरत तिवारी के 10,00,000 रूपए लूट कांड में पुलिस ने ₹305000 बरामद करने में सफलता पाई है ।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है ।यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि इस मामले के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ सासाराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि वारदात को कोढा गैंग द्वारा अंजाम दिया गया है। विशेष टीम को कोढा जिला कटिहार भेजा गया ।जहां कोढा थाना के सहयोग से कोड़ा गैंग के सरगना पप्पू यादव उर्फ पप्पू बंजारा जुराबगंज के घर पर छापामारी की गई जहां से पुलिस ने लूटे गए रुपयों में से ₹305000 बरामद कर लिया। कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए रुपयों की बरामदगी के लिए छापामारी जारी है। गैग के मुख्य सरगना पप्पू यादव के विरुद्ध सासाराम नगर थाना में लूट व छिन्तई के तीन मामले दर्ज हैं। इस टीम को इस उपलब्धि के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है।


