रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 मार्च 2021 : नोखा | प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह गांव के पास से मुर्गा लाने जा रहे पिकअप को लुटेरों ने हथियार के बल पर मारपीट करते हुए लूट कर चलते बने । इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस दबिश के कारण लुटेरों ने दुधार गांव के पास नहर के पास पिकअप को छोड़कर भाग निकले। इसकी पुष्टि करते हुए धर्मपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार की रात्रि में सासाराम के साबिर अंसारी अपने सहयोगियों के साथ सेनुआर गांव में मुर्गा लादने के लिए जा रहे थे कि नावाडीह गांव के पास हथियारबंद एक बाइक पर तीन लुटेरों ने जबरन गाड़ी को रोक हथियार के बल पर मारपीट करते हुए पिकअप लूट ली। इसमे गाड़ी मालिक साबिर अंसारी उनके सहयोगी दोनों घायल हो गए पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने तुरंत करवाई की पुलिस की सक्रियता पर लुटेरों ने दुधार गाँव के पास से लावारिस हालत में खड़ी पिकअप वैन को बरामद कर लिया और उसे नोखा थाना लाया गया। थानाध्यक्ष ददन राम ने बताया कि पुलिस लुटेरो की पहचान कर करवाई कर रही है ।


