आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 दिसंबर 2021 : लुधियाना : लुधियाना कोर्ट में आज विस्फोट विस्फोट में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं धमाके में कम से कम 4 लोग घायल हो गये। लुधियाना के जिला कोर्ट की तीसरी मंजिल पर 9 नंबर कोर्ट के पास स्थित एक वॉशरूम में बम धमाका हुआ है, जिसमें दो लोगों के मौत की पुष्टि हुई। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरी बिल्डिंग ही हिल गई। वहां मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम भी शुरुआती जांच के लिए घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम लेकर पहुंच गई है।
