रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 जून 2021 : डेहरी : लुटेरे गैंग के सरगना सहित चार लुटेरे को पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया है । शनिवार को एस पी आशीष भारती द्वारा एस पी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इस सम्बन्ध में बताया गया की दिनांक 3 अप्रैल को डेहरी मुफस्सिल थाना अंतर्गत तेंदुआ दुसाधी के पास पुरानी जीटी रोड पर अमेज़न कमीनी के प्रबंधक राजेश शरण श्रीवास्तव से चारअपराध कर्मियों के द्वारा रूपया लूट लिया गया था, वही 5 अप्रैल को राजपुर थाना अंतर्गत अकोढ़ी गोला राजपुर रोड में नीमा गांव के पास से राजन कुमार पिता स्वर्गीय बालेश्वर प्रसाद को अपराध कर्मियों के द्वारा लूट लिया गया था वही 3 मई को सासाराम मुफ्फसिल थाना अंतर्गत पुरानी जीटी रोड में बासा के पास करवांदिया पेट्रोल पंप के प्रबंधक उपेंद्र सिंह को अपराध कर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर लूट लिया गया वहीं 9 मई को डालमियानगर अंतर्गत मकराइन पुल के पास अशोक कुमार सिंह को अपराध कर्मियों के द्वारा लूट लिया गया था।
इस संबंध में उनके द्वारा मामले को काफी गंभीरता से लिया गया तथा घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस अधिकारी डेहरी सासाराम के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु, थानादक्ष डेहरी मुफस्सिल, सासाराम मुफ्फसिल, तिलौथू, अखोरिगोला, जिला आसुचना इकाई व अन्य पुलिस पधाधिकारी की विशेष टीम का गठन किया गया । उन्हे कल रात्रि में गुप्त सूचना मिली की डेहरी मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सुअरा के पास कुछ अपराधकर्मी इकट्ठा हो कर घटना का अंजाम देने वाले है ।इस पर तवरित कारवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा सू अ रा हवाई अड्डा के पास से दो आपची मोटर साइकिल के साथ अपराधकर्मी लाल कृष्ण गुप्ता पिता प्रदीप कुमार गुप्ता डेहरी नगर, राहुल कुमार पिता दया शंकर सिंह , सन्नी सिंह पिता दया शंकर फजल गंज सासाराम, दानिश खां पिता मंसूर आलम तकिया सासाराम को गिरफ़्तार किया |
