रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 मई 2021 : सासाराम। बिहार में कोरोना वायरस के दुसरे लहर से बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। जिसके तहत लॉकडाउन के प्रावधानों का सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है , जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया की आगामी 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा के पश्चात सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। जिसके अनुसार जिला प्रशासन, पुलिस, जल आपूर्ति, बिजली, स्वास्थ्य, दूरसंचार , डाक विभाग जैसी सेवाओं को छोड़कर बिहार के सभी सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे तथा बैंकिग, बीमा, एटीएम, औद्योगिक इकाई, पेट्रोल पंप, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को छूट दी गई है। खाद्य सामग्री की दुकानें, फल, सब्जी, मांस-मछली, दूध एवं पीडीएस दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक खुलेंगी। वहीं अस्पताल, जांच लैब, क्लीनिक एवं दवा दुकानों पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। सड़कों पर आवागमन पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा तथा आवश्यक कार्य के सबूत के साथ लोग घर से बाहर निकल सकेंगे। सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाते हुए जिला प्रशासन जरूरी काम के लिए वाहनों को ई पास जारी करेगा। हवाई, रेल एवं बस यात्रियों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलेंगे जिसमें क्षमता से सिर्फ 50 फीसदी यात्री बैठेंगे तथा टिकट के साथ एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन आने जाने वाले वाहनों पर रोक नहीं होगी। धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, पार्क, जिम, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग एवं अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट्स से खाने-पीने के सामानों की होम डिलीवरी, शादी ब्याह में 50 व्यक्ति, अंतिम संस्कार में 20 व्यक्तियों के शामिल होने एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्य के लिए आवागमन की इजाजत दी गई है। जिला प्रशासन ने उक्त सभी प्रतिबंधों एवं उससे संबंधित अग्रतर कार्रवाई हेतु अपनी सारी तैयारियां शुरू कर दी है तथा सड़कों पर उतर कर लॉकडाउन के प्रावधानों के अनुपालन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network