आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 जनवरी 2022 : झारखण्ड : सभी अभियुक्तों की रांची की विशेष सीबीआई अदालत में होना होगा पेश  15 फरवरी को डोरंडा ट्रेजरी घोटाला मामले  में फैसला सुनाएगी, जिसमें RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव आरोपी हैं.पटना,29 जनवरी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद क्या फिर जेल जायेंगे? झारखंड के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई कोर्ट 15 फरवरी को फैसला सुनाएगी। शनिवार को चारा घोटाले  के सबसे बड़े मामले में बहस पूरी हो गई है। कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। 110 आरोपियों पर इस मामले में कोर्ट फैसला सुनाएगी। चारा घोटाले के दौरान डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी हुई थी। अदालत ने  फैसला के दिन लालू प्रसाद  समेत 102 आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने को कहा है। लालू फिलहाल जमानत पर हैं। चारा घोटाले संबंधित चार मामले में सजा हुई है। 

मोटरसाइकिल से ढोए गए थे गाय-भैंस

बहुचर्चित चारा घोटाले में डोरंडा केस सबसे बड़ा मामला है. इसमें फर्जी आवंटन, फर्जी रसीद के जरिए अवैध निकासी की गई। लेकिन जांच के दौरान पता चला कि पशुओं की ढुलाई के लिए जिन गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया था उनका नंबर स्कूटर, बाइक, ऑटो, जीप का था। लालू यादव हैं मुख्य आरोपी डोरंडा कोषागार घोटाला 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकसी से जुड़ा है। इस मामले में पूर्व सीएम लालू प्रसाद , जगदीश शर्मा, डॉ. आरके शर्मा, ध्रुप भगत, पांच आईएएस , 30 पशु चिकित्सक, छह अकाउंटेंट व 56 आपूर्तिकर्ता शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network