रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 नवम्बर 2021 : पटना। पूर्व उप मुख्य मंत्री एवं भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को चुनौती दी है कि  हिम्मत हो तो  शराबबंदी के मुद्दे पर लड़े अगला चुनाव ।श्री  मोदी ने ट्वीट में कहा कि दूसरों को आईना दिखाने से पहले वे खुद देखें ।

लालू प्रसाद में यदि हिम्मत हो तो घोषणा करें कि उनकी पार्टी अगला चुनाव शराबबंदी के मुद्दे पर लड़ेगी और अगर गलती से  सत्ता मिल ही गई, तो पहली घोषणा पूर्ण मद्यनिषेध को  खत्म करने की होगी।     जो लोग शराबबंदी को विफल बताते हुए सवाल पूछ रहे हैं, उन्हें अपने दौर की अराजकता, गरीबी, अपहरण, पलायन और नरसंहारों पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।  आईना शौक से जब भी उठाया करो,पहले खुद देखो, फिर दूसरों को दिखाया करो। जिन राज्यों में शराबबंदी नहीं है, वहां भी जहरीली शराब से मौत की दुखद घटनाएँ हुई हैं।  राजद बताये कि यदि हत्या, बलात्कार, अपहरण के विरुद्ध कड़े कानून के बाद भी ये अपराध बंद नहीं हुए, तो क्या ऐसे कानून भी रद कर दिये जाने चाहिए? 

राज्य सरकार कानून रद करने में नहीं, बल्कि उसे जनहित में बेहतर तरीके से लागू कराने में विश्वास रखती है।   शराबबंदी और अन्य कानूनों के क्रियान्वयन की लगातार समीक्षा से सरकार का पीपुल कनेक्ट बेहतर हुआ। बिहार में एनडीए सरकार की चौथी पारी का एक वर्ष पूरा होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सहयोगी मंत्रियों को बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network