रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 सितम्बर 2021 : कैमुर : कैमुर ज़िला के भगवानपुर प्रखंड के तोरी पंचायत में लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम एवं जी॰एल॰आर॰ए॰ इंडिया के संयुक्त प्रयास के तहत लोगों को चिन्हित कर के महीने भर का खाद्य सामग्री एवं महिलाओं के ज़रूरत का समान निह्शुल्क लायंस क्लब फ़ाउंडेशन के माध्यम से नीःशुल्क वितरण किया गया।

लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम वर्ष 1965 से ही रोहतास ज़िला में एवं आस पास के इलाक़ों में निःस्वार्थ भावना से मानवता की सेवा अपने सदस्यों के माध्यम से करता रहा है। लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के सभी सदस्य क्लब बैनर तले प्रत्येक वर्ष स्थायी प्राजेक्ट्स के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों की सेवा करते आ रहे है। वाश माई आइज़ प्रोजेक्ट के माध्यम से रविवार को कैमुर ज़िला के सोनहन पंचायत में 180 लोगों को महीने भर का निःशुल्क सामग्रीयो का वितरण लायंस क्लब इंटर्नैशनल के पूर्व ज़िलापाल एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉक्टर एस॰पी॰ वर्मा के कर कमलों से किया गया था। लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के अध्यक्ष रोहित वर्मा , सचिव अभिषेक कुमार राय , कोषाध्यक्ष पवन कुमार प्रिय , रोहित कुमार , निखिल आदित्य तथा जी॰एल॰आर॰ए॰ इंडिया के विकास वर्मा ने अपने पूरे टोली समेत अथक प्रयास करवाश माई फ़ेस प्रोजेक्ट को सफल बनाने में जूटे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network