पीडीएस की मनमानी: दिसंबर में मिल रहा है नवंबर का खाद्यान्न ।
नोखा। वर्ष के अंतिम महीने में खाद्यान्न वितरण पीडीएस दुकानदारों के द्वारा कहीं शुरू कर दिया गया है और कहीं गोदाम से ट्रांसपोर्टर के द्वारा खाद्यान्न नहीं दिए जाने की वजह से वितरण नहीं शुरू हुआ है बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा अधिकृत ट्रांसपोर्टरों की लापरवाही कहें या मनमानी की वजह से दिसंबर माह में भी नवंबर के ही खाद्यान्न वितरण किए जा रहे हैं इनके द्वारा यह जा रहे लापरवाही की वजह से दिसंबर में भी प्रखंडों के सभी पीडीएस दुकानदारों के पास खाद्यान्न भी नहीं पहुंचाए गए जिसकी वजह से लगभग प्रखंडों के आधे से अधिक पीडीएस दुकानदार अभी वितरण कार्य भी शुरू नहीं किए है ऐसे भी पीडीएस दुकानदार ग्रामीण इलाकों व शहरी क्षेत्रों में मनमाने ढंग से ही उपभोक्ताओं को खाद्यान्न उपलब्ध कराते हैं और उन्हें भी और भी बहाना मिल जाएगा कि अभी ट्रांसपोर्टर ही खाद्यान्न दुकानदारों को उपलब्ध नहीं कराया है। पीडीएस दुकानदारों के द्वारा लगभग दिसंबर माह तक के अलॉटमेंट की राशि जमा कर दी गई है वैसे भी पीडीएस दुकानदार है जो एलॉटमेंट की अग्रिम राशि जमा नहीं कर पाए इस संबंध में प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी विभास कुमार ने बताया कि दिसंबर माह का भी एलॉटमेंट पीडीएस दुकानदारों को उपलब्ध कराकर वितरण कराए जाएंगे वैसे ट्रांसपोर्टरों की कमी नजर आती है।
