रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 मई 2021 : सासाराम। कोविड-19 संक्रमण के दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन को लेकर गुरुवार को एसडीएम मनोज कुमार व एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने सड़क पर उतर कर खुद मोर्चा संभाल लिया।
इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न जगहों पर मास्क चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया तथा लोगों से लॉकडाउन के प्रावधानों का हरसंभव पालन करने की अपील की। वहीं बिना मास्क एवं बेवजह सड़कों पर पैदल आवागमन कर रहे लोगों को भी कड़ी फटकार लगाते हुए उठक बैठक कराया गया तथा खुद के साथ-साथ अन्य लोगों की जान को जोखिम में न डालने की सलाह दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार घर से बाहर सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क आदि का प्रयोग करने के लिए लगातार जिला प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इस दौरान प्रशासन ने लॉक डाउन के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को भी आगे से नियमों की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। हालांकि इस दौरान शहर की लगभग सभी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा तथा आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहीं। सदर एस० डी० ओ० मनोज कुमार ने बताया की कोविद गाइडलाइन्स को पालन नहीं करने को लेकर बीस टेम्पो को जप्त किया गया है वही बिना मास्क बिना हेलमेट के अनावश्यक घूम रहे लोगो से लगभग बीस हज़ार जुर्माना वसूल किया गया है।
मौके पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी, नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

