रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 मई 2021 : सासाराम। कोविड-19 संक्रमण के दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन को लेकर जिला प्रशासन ने लोगों के साथ पूरी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शहर के विभिन्न जगहों पर लगातार प्रशासन द्वारा मास्क चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा लोगों से जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में शहर के मुख्य चौक चौराहों तथा सड़कों पर मास्क का प्रयोग नहीं करने, लॉक डाउन का उल्लंघन करने एवं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना वसूल किया गया। वहीं बिना मास्क एवं बेवजह सड़कों पर पैदल आवागमन कर रहे लोगों को भी कड़ी फटकार लगाते हुए उठक बैठक कराया गया तथा खुद के साथ-साथ अन्य लोगों की जान को जोखिम में न डालने की सलाह दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क आदि का प्रयोग करने के लिए लगातार जिला प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इस दौरान प्रशासन ने लॉक डाउन के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले दुकानों को भी जबरन बंद करवाया तथा आगे से नियमों की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। हालांकि इस दौरान शहर की लगभग सभी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा तथा आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहीं। मौके पर ASP (सासाराम अनुमंडल) अरविन्द प्रताप सिंह , अपर अनुमंडल पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी, नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।


