रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 जून 2021 : डेहरी आन सोन । रोहतास जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने बीती रात छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी एवं देसी शराब तथा विभिन्न मामलो के 32 आरोपितो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रोहतास के आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि 245 लीटर अंग्रेजी शराब और और 58 लीटर देसी शराब के साथ कई थाना क्षेत्रों से शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।उन्होंने बताया कि डेहरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 35 से मंटू चौधरी को 31लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि इसी थाना क्षेत्र में 27 लीटर देसी शराब के साथ मेराज आलम, अमन खान ,शंकर सुनार ,रविंद्र चौधरी तथा डब्लू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बघैला थाना के घोरडिहा और मझिआव से दूधनाथ चौधरी उमेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है ।काराकाट थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव से संतोष सिंह तिलौथू थाना क्षेत्र से बजरंगी कुमार और अमझोरथाना क्षेत्र से चंद्रमा राम को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उन्होने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 82 वाहन मालिकों से ₹53000 तथा मास्क चेकिंग के दौरान 97 लोगों से 4850 रु शमन की राशि वसूल की गई है।
