रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 मई 2021 : काराकाट : रोहतास : रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी लागू कराने हेतु जिले में अवैध शराब के सेवन / निर्माण / बिक्री / भंडारण/परिवहन/शराब तस्करों/शराब व्यवसायियों/ शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष समकालीन अभियान चला रही है ।
इसी क्रम में दिनांक-28.05.2021 को आशीष भारती पुलिस अधीक्षक, रोहतास को गुप्त सूचना मिली कि काराकाट थाना अंतर्गत ग्राम-सुगीबल सरकारी पानी टंकी भवन में भारी मात्रा में शराब का भंडारण बिक्री हेतु रखा गया है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक करवाई हेतु थानाध्यक्ष काराकाट थाना को पुलिस बल के साथ छापेमारी हेतु भेजा गया।
छापेमारी के दौरान सुगीबल सरकारी पानी टंकी भवन से कैप्टन ब्लू 47 कार्टून (प्रत्येक कार्टून में 12 पीस,प्रति पीस 750ml)-423 लीटर विदेशी शराब कैप्टन ब्लू 9 कार्टून (प्रत्येक कार्टून मैं 24 पीस,प्रति पीस 375 एम एल )-81 लीटर विदेशी शराब ब्लू स्टॉक 78 कार्टून (प्रत्येक कार्टून में 24पीस,प्रति पीस 375ml)-702 लीटर कुल 1206 लीटर विदेशी शराब बरामद गया तथा एक ब्रेजा कार को भी जब किया गया इस संबंध में काराकाट थाना कांड संख्या-92/21,दिनांक 28.05. 21, धारा-30-(ए0) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम- 2018 दर्ज कर अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा है।
