आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 जनवरी 2022 : सासाराम : जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है और दिन प्रतिदिन मामलें बढ़ते ही जा रहे है. कोरोना ने एक बार फिर बड़ी संख्या में लोगों को अपने चपेट में ले लिया| जिससे अब जिले में संक्रमितों की संख्या चार सौ से पार पहुंच गयी है. विभाग के अनुसार, शनिवार को जिला मुख्यालय सासाराम सहित जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के रहने वाले 76 लोग व अन्य जिले के रहने वाले चार लोग कुल 80 लोगों को कोरोना ने अपने चपेट ले लिया. जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 410 तक पहुंच गयी है. हालांकि, इस दिन राहत की बात यह रही है कि शनिवार को पहले से संक्रमित जिले के 80 संक्रमित होम आइसोलेट के बाद स्वस्थ हो चुके है. जिससे अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 330 तक पहुंची है. इधर, नये मिले 80 संक्रमितों की सेहत की स्थिति को देखते हुए किसी भी संक्रमित को हॉस्पिटल में भर्ती नहीं की है, इसकी जानकारी सिविल सर्जन अखिलेश कुमार ने दी है|


