आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 मार्च 2023 : सासाराम : जिले में एमएलसी चुनाव की संबंधित सभी तैयारी जिला प्रशासन की ओर से अंतिम चरण में की जा रही है. इस संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि बिहार विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन02-गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए तैयारी जोरो शोरो के साथ की जा रही है. चुनाव को सफल संचालन व क्रियान्वयन के लिए पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदधिकारियों, माईक्रो ऑब्र्जबर आदि पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दिया जा चुके है. जो भी पदाधिकारी प्रशिक्षण से वंचित है, उनके लिए रविवार को विशेष प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जनता दरबार में आयोजित की जाएगी. 

इस प्रशिक्षण के बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों में बनाये गए सभी 50 बूथों पर स्वच्छ मतदान कराने की तैयारी शुरू कर दी जायेगी. इधर, एमएलसी निर्वाचन को लेकर जिले में चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि 02-गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 31मार्च को मतदान होगा. मतदान सुबह आठ बजे से संध्या चार बजे तक होगी. फिर, आगामी पांच अप्रैल को मतगणना होगी. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 02गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र रोहतास जिले में स्नातक निर्वाचन के लिए कुल 21मूल मतदान केन्द्र बनाये गये है. साथ ही 8सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है. जिससे स्नातक निर्वाचन के लिए जिले के कुल29मतदान केंद्र मतदान होगा.

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिले में 21मतदान केंद्र बनाए गए है, जहां मतदाता स्वच्छ रूप से मतदान होगी. बता दें जिले में 02गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 4111मतदाता मतदान करेंगे. जबकि, 02गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22701पंजीकृत मतदाता वोटिंग करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network