पूरे 09 दिन होगी मां दुर्गा की पूजा अर्चना

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 सितम्बर 2022 : बिक्रमगंज । इस साल नवरात्रि का महापर्व 26 सितंबर सोमवार से शुरू होकर 05 अक्टूबर तक चलेगा । इस बार मां की सवारी हाथी है , जिसे सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है ।पंडित हरिशरण दुबे ने बताया कि इस बार अश्विनी मास की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को नौ दिवसीय नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो रही है यानी 26 सितंबर से शुरू हो रहे , इस नवरात्रि उत्सव को शारदीय नवरात्रि उत्सव के नाम से भी जाना जाता है । इस बार मां देवी दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं । इस बार शारदीय नवरात्रि नौ दिनों की है, जिसे ज्योतिष शास्त्र में शुभ माना गया है । साथ ही इस बार नवरात्रि पर्व बेहद खास होगा । इस साल नवरात्रि सोमवार से शुरू हो रही है । ऐसा माना जाता है कि सोमवार से जब भी नवरात्रि शुरू होती है तो देवी दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं । देवी दुर्गा का हाथी पर सवार होकर आना शुभ माना जाता है । इस प्रकार इस बार मां दुर्गा का आगमन अपार सुख-समृद्धि लेकर आएगा । यह शांति और खुशी का माहौल बनाता है । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस वर्ष का नवरात्रि का त्योहार भारत और भारत के नागरिकों के लिए शुभ साबित होगा । इसलिए इस बार की नवरात्रि को बेहद खास माना जा रहा है ।

नवरात्रि शुभ मुहूर्त और कलश स्थापना :-

श्री दुबे के अनुसार इस साल का नवरात्रि उत्सव 26 सितंबर से शुरू हो रहा है , जो 5 अक्टूबर तक चलेगा । प्रतिपदा तिथि 26 सितंबर को सुबह 03:24 बजे से 27 सितंबर को सुबह 03:08 बजे तक रहेगी । वहीं 26 सितंबर को सुबह 06:20 से 10:19 बजे तक कलश स्थापना के लिए अच्छा समय रहेगा । अभिजीत मुहूर्त 26 सितंबर को सुबह 11:54 बजे से दोपहर 12:42 बजे तक रहेगा ।

नवरात्रि 2022 तिथि:-

आमतौर पर नवरात्रि के 9 दिनों मां दुर्गा के 9 विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है और प्रत्येक दिन मां लक्ष्मी के एक रूप को समर्पित किया जाता है ।

26 सितंबर 2022 : पहला दिन – प्रतिपदा, शैलपुत्री पूजा

27 सितंबर 2022 : दूसरा दिन – द्वितीया, ब्रह्मचारिणी पूजा

28 सितंबर 2022 : तीसरा दिन – तृतीया, चंद्रघंटा पूजा

29 सितंबर 2022 : चौथा दिन – चतुर्थी, कुष्मांडा पूजा, विनायक चतुर्थी, उपांग ललिता व्रत

30 सितंबर 2022 : पांचवां दिन – पंचमी, स्कंदमाता पूजा

01 अक्टूबर 2022 : छठा दिन – षष्ठी, कात्यायनी पूजा

02 अक्टूबर, 2022 : सातवां दिन – सप्तमी, कालरात्रि पूजा

03 अक्टूबर 2022 : आठवां दिन – दुर्गा अष्टमी, महागौरी पूजा, महानवमी

4 अक्टूबर 2022 : नौवां दिन – महानवमी

5 अक्टूबर 2022 : दसवां दिन – दशमी, दुर्गा विसर्जन और विजयदशमी (दशहरा) ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network