आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 अप्रैल 2023 : सासाराम : शेरशाह सूरी महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक किया. बैठक में उन्होंने महोत्सव की रूपरेखा तैयार करने सहित सफल संचालन के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शेरशाह सूरी की विरासत व उनके इतिहास को याद करने को लेकर आगामी 21 व 22 मई को शेरशाह सूरी महोत्सव का आयोजन होगा. अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रमों की धूम रहेगी. गोष्ठी, मुशायरा से लेकर रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इन कार्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर के कलाकार लेकर स्थानीय कलाकारों को शिरकत करने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. 

उन्होंने कहा कि महान शासक शेरशाह सूरी ना केवल बिहार के, बल्कि सम्पूर्ण भारत के एक पराक्रमी शासक थे. उनके द्वारा निर्मित, जिला मुख्यालय स्थित शेरशाह का मकबरा मध्यकालीन स्थापत्य कला का एक बेहतरीन नमूना है, जो आज भी विश्व भर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. शेरशाह सूरी का मकबरा भारतीय इतिहास की एक बेमिसाल धरोहर है और रोहतास जिले को एक अद्भुत एवं विशिष्ट पहचान प्रदान करता है. इसे देखते हुए सांप्रदायिक सद्भाव एवं सामाजिक समरसता के अभिवर्धन के दृष्टिगत राज्य सरकार की ओर से भव्य शेरशाह महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की रुपरेखा व सफल संचालन के लिए कई कार्ययोजना तैयार की जा रही है. वहीं शेरशाह सूरी महोत्सव 21 व 22 मई दो दिन मनेगा. इस दौरान कार्यक्रमों की धूम रहेगी. मुख्य कार्यक्रम शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. वहीं पहले दिन मल्टीपर्पस हॉल में महान शासक शेरशाह सूरी के व्यक्तित्व तथा कार्यों पर आधारित मुशायरे एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. वहीं दूसरे दिन 22 मई को शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों तथा स्थानीय कलाकारों को शिरकत करने का मौका दिया जाएगा. इससे पहल वाद संवाद प्रतियोगिता, लेखन, कविता, पेंटिंग आदि कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर शेरशाह सूरी के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसमें जिले के विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे. महोत्सव को भव्य, गरिमामयी बनाने सहित सफल संचालन के लिए जिलास्तरीय टीम बनाई गई है. कार्यक्रम की रूपरेखा व कलाकारों को निमंत्रण करने सहित गठित टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेवारी उप विकास आयुक्त शेखर आनंद को दी गयी है. 

बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, जिला कल्याण पदा धिकारी उपेंद्र कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस रश्मि रंजन, वरीय उप समाहर्ता राम रंजन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार आदि जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network