आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 दिसंबर 2021 : करगहर रोहतास : प्रखंड के 20 पंचायतों में आज होने वाले दसवें चरण के मतदान की सारी प्रशासनिक तैयारिया पुरी कर ली गयी है.इसकी जानकारी मंगलवार को उच्यतर माध्यमिक विद्यालय करगहर के प्रांगण में चुनाव ब्रीफिंग के दौरान प्रेक्षक, एसडीएम, डीएसपी व प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने संयुक्त रुप से दिया.प्रेक्षक ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए चुनाव कर्मियों को आश्वस्त किया कि आप सभी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान करायें.पुलिस व प्रशासन आपके साथ हर कदम पर खडा है.वही अनुमंडल मनोज कुमार ने कहा कि मतदान के दौरान किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी.वही एसडीपीओ बिनोद कुमार राउत ने कहा कि असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का गठन किया गया है.जो गतिशील होकर प्रत्येक बुथों पर पैनी निगाह रखेगी.जिसमें बाइक दास्ता पेट्रोलिंग टीम व थाना स्तरीय टीम शामिल है.प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में इस बार कुल 631 पदों के लिए कुल 2283 प्रत्याशी खडें है.जिसमें मुखिया के 20 पदों के लिए 189 प्रत्याशी,बीडीसी के 28 पदों के लिए 185 उम्मीदवार, सरपंच के 20 पदों के लिए 124 उम्मीदवार,वार्ड सदस्य के लिए 1205 व पंच पद के लिए 580 उम्मीदवार उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए कुल 1716 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.दसवें चरण के चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर पुलिस व प्रशासन कट्टीवद्ध है.जिसको लेकर एक पंचायत में एक जोनल व दो सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित कुल 40 मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गयी है.उन्होंने बताया कि 20 पंचायतों के 286 बुथों पर भाग्य अजमा रहे कुल 2283 प्रत्याशियों का भाग्य  दो जेंडर मतदाताओं के साथ 87752 पुरुष व 78756 महिला मतदाता के मतदान के बाद इवीएम में कैद हो जायेगें.

https://youtu.be/FU7h7zL-wPM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network