आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 मार्च 2023 : सासाराम : स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छता बिहार को लेकर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद की अध्यक्षता दूसरे दिन शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित जिला ग्रामीण अभिकरण सभागार में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के उन्मुलन सह प्रशिक्षण आयोजित हुआ. जिसमें जिले के 129 पंचायत के मुखिया शामिल हुये. प्रशिक्षण में  सभी मुखिया जनप्रतिनिधि को स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23  से संबंधित कई अहम जानकारी दी गयी.

इस क्रम में उप विकास आयुक्त ने सबसे पहले ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सभी अवयवों पर विशेष रूप से चर्चा किया. इसके बाद  उप विकास आयुक्त ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन  संबंधित सभी सामग्रियों को जेम पोर्टल अथवा बिहार वित्तीय नियमावली के पालन करते हुए विभाग द्वारा मापदंडों के अनुसार साम्रगी क्रय करने का निर्देश दिया. उसके बाद  निदेशक सह सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा द्वितीय चरण के अंतगर्त ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर चर्चा की गयी. इसके बाद प्रशिक्षण में जिला सलाहकार एसएलडब्लूएम मो. शाहबाज रहीम व जिला सलाहकार एमएलई एंड एमआईएस रवि कुमार द्वारा सभी मुखियाओं को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित कई बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया गया. अवसर पर  जिला समन्वयक अखिलेश्वर कुमार पांडेय ने प्रशिक्षण में योगदान दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network