• पुलिस सहायता केंद्र से यातायात नियंत्रण के साथ अपराधियों पर नकेल कसना आसान होगा एवं लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम सबसे अव्वल : आशीष भारती।
  • कोरोना महामारी काल के दौरान भी लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के सदस्यों की भूमिका सराहनीय : मनोज कुमार।
  • लायंस क्लब सदा निहसवार्थ सेवा के लिए जाना जाता है : डॉक्टर एस पी वर्मा
  • लायंस क्लब के सदस्यों ने उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 मई 2022 : सासाराम। जिला मुख्यालय सासाराम में पोस्ट ऑफिस चौराहे के समीप जीटी रोड के किनारे पुलिस सहायता केंद्र भवन का उद्घाटन सोमवार को संध्या बेला में संपन्न हुआ।

पुलिस अधीक्षक रोहतास आशीष भारती ने कहा कि हमलोग लायंस क्लब के सदा आभारी हैं। लायंस क्लब ही इस जिले में एकमात्र ऐसी संस्था है जिसे हमलोगों ने जन कल्याणार्थ जब कभी भी सहयोग माँगा उससे बढ़ – चढ़कर सहयोग मिला। काफी समय से इस व्यस्ततम चौराहे पर यातायात को नियंत्रित करने एवं सुव्यवस्थित ढंग से यातायात का परिचालन करने के साथ अपराधियों पर नकेल कसने के साथ मद्यपान निषेध को पूरी तरह से लागू करने में यह पुलिस सहायता केंद्र भवन काफी सहायक सिद्ध होगा। एस॰पी॰ ने कहा की आई॰पी॰एस॰ अधिकारी बनने के बाद अभी तक अनेको जगहों पर सेवा करने का मौक़ा मिला है और उन सभी जगहों के तुलना में सासाराम शहर में लायंस क्लब सबसे सक्रिय है और सभी परिस्थितियों में नागरिकों के सेवा करने में लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम कभी भी पीछे नहीं हटता है। भविष्य में भी लायंस क्लब के साथ मिल कर रोहतास ज़िला के नागरिकों के लिए कार्य करने की योजना है जिसे जल्द ही पूर्ण किया जाएगा।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने कोरोना महामारी काल के दौरान सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यों को करने के लिए लायन्स क्लब ऑफ सासाराम के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सराहना की। साथ ही एस॰डी॰ओ॰ ने कहा की भविष्य में भी लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम से सहयोग की अपेक्षा है। जिसके सम्बंध में बहुत जल्द घोषणा की जाएगी।

लायंस क्लब इंटर्नैशनल के पूर्व जिलापाल डॉक्टर एस पी वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लायन्स क्लब वर्ष 1965 से ही सदा सेवा की भावना से जिले में कई जन कल्याणकारी कार्यों को करते आया है। नि: शुल्क आँखों का आपरेशन, समय – समय पर हेल्थ कैम्प का आयोजन कर लोगों के स्वास्थ्य की जाँच, स्थानीय स्टेशन परिसर पर प्याऊ जल की व्यवस्था के साथ कई जगहों पर जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को कर आम जनमानस के हितों की रक्षा हेतु कार्य करते आया है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए लायन्स क्लब के अध्यक्ष रोहित वर्मा ने कहा कि जब कभी भी सहयोग की अपेक्षा रखी गई है लायन्स क्लब हमेशा सहयोग करने के लिए तैयार रहता है। लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक अपनी निह्शुल्क सेवा पहुँचाना है। लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के अनेको स्थायी प्रोजेक्ट रोहतास ज़िला में कार्यरत है जिसने सासाराम रेल्वे स्टेशन पर शुद्ध पेय जल की टंकी , माँ ताराचण्डी धाम पर यात्री शेड , चेनारी में शहीद स्मारक , सासाराम रौज़ा रोड पर बाल विकास विद्यालय इत्यादि हैं। भविष्य में भी लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के बैनर तले अनेको स्थायी प्रोजेक्ट का निर्माण करने की योजना है जिससे आम नागरिकों को फ़ायदा होगा।

लायंस क्लब के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक रोहतास श्री आशीष भारती , अनुमंडल पदाधिकारी श्री मनोज कुमार , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री संतोष कुमार राय , नगर थानाध्यक्ष श्री संजय कुमार सिन्हा , ट्रैफ़िक पुलिस पदाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार राय एवं उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस मौक़े पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के द्वारा किए गए सेवा कार्य का बुलेटिन जारी किया गया। इस बुलेटिन में कुल २० पृष्ट है जिसमें लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के द्वारा किए गए स्थायी प्रोजेक्टस का सम्पूर्ण विवरण के साथ पुलिस सहायता केंद्र के निर्माण से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारीयाँ है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के अध्यक्ष रोहित वर्मा , सचिव अभिषेक कुमार राय , कोषाध्यक्ष पवन कुमार प्रिय, क्लब निदेशक डॉक्टर दिनेश शर्मा , क्लब निदेशक गिरीश चंद्रा , पी॰आर॰ओ॰गौतम कुमार , अक्षय कुमार , विजीत कुमार बंधुल, किशोर कुमार कमल , रजनीश पाठक , सूरज अरोरा , नागेंद्र कुमार , डॉक्टर गिरीश मिश्रा , संजय मिश्रा , तेज नारायण पटेल , श्याम सुंदर जयसवाल , डॉक्टर विजय कुमार , रोहित कुमार , विवेक जयसवाल , सुभाष कुमार कुशवाहा, धनंजय सिंह , कुमार विकास प्रकाश , अभिजीत आनंद , चंदन राय, डॉक्टर जावेद अख़्तर , रॉबिन राज , राजीव रंजन , मनीष अग्रवाल एवं निखिल आदित्य ने अहम योगदान दिया।

मौक़े पर प्रमिला सिंह , नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा , ट्रैफ़िक इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार राय समेत अनेको पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network