आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 फरवरी 2022 : सासाराम। बसंत पंचमी के अवसर पर मनाए जाने वाले सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर जहां मूर्तिकार मां शारदे की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। वहीं सरकार ने सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए कई पाबंदियां लगा दी है तथा इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण के कारण सरस्वती पूजा सादगी के साथ मनाया जाएगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सदर एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि आगामी 6 फरवरी तक बिहार सरकार द्वारा लागू गाइडलाइन के तहत सभी पाबंदियां यथावत जारी रहेंगी तथा सरस्वती पूजा में डीजे, बैंड बाजा, विसर्जन जुलूस आदि पर प्रतिबंध के साथ साथ किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन नहीं होंगे। सरस्वती पूजा के दौरान किसी भी सार्वजनिक स्थल पर भीड़ भाड़ की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा सभी कोविड-19 निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों सहित कोचिंग संस्थानों में भी सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं किया जाएगा तथा अन्य स्थलों पर बनने वाले पूजा पंडालों पर भी रोक रहेगी। इस दौरान एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग घर में ही मां सरस्वती की पूजा अर्चना पूरी भक्ति भाव से करें। जिससे कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग को और मजबूती दी जा सके। बैठक में सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा राकेश कुमार नगर पूजा समिति के अध्यक्ष सरदार सिंह महामंत्री कमलेश महतो मुहर्रम कमेटी के अलावे कोचिंग संचालक प्राइवेट विद्यालय के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network