सेमिनार में कई विद्यालयों के कुल 115 शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लिया

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 जनवरी 2023 : सासाराम। संत पॉल स्कूल के वातानुकूलित नये सभागार में सोमवार को जिले भर के सीबीएसई विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं का बेसिक फाइनेंशियल एंड रिटायरमेंट प्लानिंग पर सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें कुल 115 शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लेकर सीए साकिब इरसाद द्वारा बतायी गई योजनाओं को समझा।

संत पॉल स्कूल कि प्राचार्या आराधना वर्मा ने सेमिनार में आये सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं का अभिवादन करते हुए सीए साकिब इरसाद द्वारा बताये गये बैंक एवं इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा जारी किये गये अलग – अलग स्कीम को समझ कर अपना योगदान बनाये रखने की अपील की। सीए ने दो घंटे तक चलने वाली सेमिनार में इंवेस्टमेंट शेयर, सेंसेक्स, निफ्टी, हेल्थ इंश्योरेंस आदि पर खुलकर चर्चा किया। साथ ही यह भी कहा कि यदि एक ही बैंक में आपने काफी बड़ी राशि जमा कर रखा है तो बैंक के दिवालिया होने पर गवर्मेंट आपको सिर्फ 5 लाख तक की ही राशि मुहैया करायेगी। शेष राशि डूब जायेगी। इसलिए बेहतर हो कि आप अलग – अलग बैंकों में छोटी – छोटी राशि रखें। इस सेमिनार में संत पॉल स्कूल के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ बुद्धा मिशन, डेडिकेटेड स्कूल, डीपीएस, विक्रमगंज, सरस्वती विद्या मंदिर, प्रज्ञा कुंज एवं स्काॅटिश स्कूल के कई शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आगत सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या आराधना वर्मा ने किया।

https://youtu.be/7yLyjMKApzY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network