आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 09 अगस्त 2022 : बिक्रमगंज/रोहतास । काराकाट प्रखंड क्षेत्र में शांति सौहार्द के साथ मंगलवार को मुहर्रम का पर्व मनाया गया । मुहर्रम पर्व पर ताजिया का जुलूस निकाला गया । इस्लामिया मुहर्रम कमिटी सुकहराडिहरी में ताजिया का भव्य जुलूस निकाला गया । जुलूस में युवाओं ने या हुसैन या अली के नारों के साथ जुलूस निकाला गया । इस्लामिया मुहर्रम कमिटी सुकहरा डिहरी में चौक से जुलूस निकाला और बाजार तक जुलूस गया । जुलूस में सुकहराडिहरी मुहर्रम कमिटी के खलीफा सहिमन अंसारी उर्फ बजरंग,दुर्गापूजा कमिटी के अध्यक्ष अवधेश सिंह, बाराडीह पंचायत मूखिया अफरोज आलम, डिहरी पंचायत मूखिया कृष्ण कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रमा सिंह, गिरजनन्दन प्रसाद, नसरत अंसारी सहित कई ने जुलूस में भाग लिया । साथ ही जोरावरपुर कमिटी के खलीफा तजमुन खान के नेतृत्व में भी ताजिया जुलुस निकाला गया । जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख नारायण पासवान , जिला परिषद डॉ रितेश सिंह , जमील खान , लड्डू खान , असगर खान सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया । गौरतलब हो कि मुहर्रम का पर्व हसन हुसैन की याद में मनाया जाता है । जुलूस के बाद सुकहराडिहरी बाजार में लाठी, तलवारबाजी,भाला,बनैठी, बंदिश सहित विभिन्न प्रकार के आकर्षक खेल का नुमाइसी की गई । तीन घंटे तक खेलों का नुमाइसी किया गया । कई हैरतअंगेज कारनामे के साथ खेल का प्रदर्शन कर हैरत में दर्शकों को डाल दिया । खेल का बेहतरीन नजारा देख सभी आनंदित रहे । जिसे देखने के लिए आस पास के क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । वहीं बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पारितोषिक दिया गया । वहीं क्षेत्र के बाराडीह , विशुनपुर, मोथा, संसारडिहरी, बेलवाई,काराकाट, जयश्री, जोरावरपुर, मुंजी, भरतकस्बा, सिकरियां, इब्राहीमपुर, अमौना, पडरियां, बुढ़वल, सहित सभी गांवों में मुहर्रम का पर्व शांति सद्भाव से मनाया गया । मुहर्रम पर्व के मौके पर पुलिस प्रशासन चौकस रही सभी जगहों पर पुलिस प्रसाशन की पेट्रोलिग जारी रही । क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम का पर्व मनाया गया । मौके पर नासरीगंज प्रखंड प्रमुख योगेश कुमार, सांसद प्रतिनिधी सूर्यवंश सिंह , पूर्व प्रमुख विनोद सिंह, पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कश्मीर अंसारी,मनोज गुप्ता,बीजू यादव, विकास कुमार, उपमुखिया अभिभावक रंजीत भगत, इस्लामिया मुहर्रम कमिटी के तौहीद आलम, कासिम अंसारी, नसरत अंसारी, मुर्तुजा अंसारी तथा खेलों के उद्घोषक मोहिबूल हक राजन थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network