आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 नवम्बर 2022 : सासाराम : नगर निगम में नागरिक सुविधाओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए अब लोग ही मैदान में उतर गए हैं। सौंदर्यीकरण के नाम हो रहे खर्चे का हिसाब मांगने और नागरिक सुविधाओं की अनदेखी को लेकर रालोजपा के प्रवक्ता राजेंद्र पासवान ने जिलाधिकारी को शहरी क्षेत्र में यूरिनल बनाने के लिए आवेदन पत्र सौंपा है जिसकी प्रतिलिपि नगर आयुक्त नगर निगम सासाराम को भी दी गई है। इस आवेदन में उन्होंने 22 स्थानों की सूची भी भेजी है। जहां तीन तीन सेट वाले पुरुष व महिला यूरिनल बनाने की मांग की गई है। रालोजपा नेता राजेंद्र पासवान ने कहा कि इस समस्या का निदान जरूरी है। शहर के सौंदर्यीकरण से ज्यादा जरूरी शहर को स्वच्छ रखना है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सीमेंटेड यूरिनल का निर्माण करना प्लास्टिक वाले यूरिनल से बेहतर है।क्योंकि कि कुछ वर्ष पहले भी इस तरह के यूरिनल लगाए गए थे जो बिना इस्तेमाल हुए टूट गए। इन स्थानों पर यूरिनल का दिया गया आवेदन तकिया बाजार समिति गेट पर यात्री सेड के पास, शिव गोपाल उत्सव महल तकिया बाजार, कचहरी स्थित ऑडिटोरियम के पास ,शेर शाहसुरी गेट के बड़े नाले के पास, ओझा टाउन हॉल के पास ,पेट्रोल पंप के दक्षिण में प्रधान डाकघर के पास, पुरानी बस स्टैंड के बाहर और अंदर, टाउन हाई स्कूल मार्केट के पास, पीएचईडी कार्यालय के सटे रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट से पश्चिम, गांधी स्मारक के पूरब और दक्षिण कोने पर, धर्मशाला रोड में जांच घर के पीछे नाले पर ,रेलवे मैदान स्टेडियम के सटे, जगजीवन आश्रम पेट्रोल पंप के सटे , निशांत सिनेमा के पास निर्मित शौचालय के पास, रूंगटा ब्रदर्स व थाने के पीछे ,चौक बाजार जदु नाला के पास, हनुमान गली के मुख्य गेट के पास, धर्मशाला पेट्रोल पंप के दक्षिण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network