समाजसेवा से बढ़कर कोई तीर्थ एवं पुन्य नही : विधायक

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 मार्च 2022 : चेनारी। प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय डीही (उत्क्रमित मध्य विद्यालय) की स्थापना के लिए मौजा डीही में दस कट्ठा तथा ग्राम डीही से कझांव को जोड़ने के लिए सड़क के निर्माण में मौजा कझांव में पन्द्रह कट्ठा अपनी निजी जमीन दान देने वाले भूमिदाता पांडेय डीही निवासी स्व.पंडित रामव्यास पांडेय की चौबीसवीं पुण्यतिथि पर उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण अखिल भारतीय सन्त समिति के राष्ट्रीय महामंत्री सह ताराचंडी धाम के कौलाचार्य महर्षि अंजनेशजी महाराज तथा स्थानीय विधायक मुरारी प्रसाद गौतम के द्वारा रविवार को किया गया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं श्री सरस्वती मन्दिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे कई दिग्गजों का जमावड़ा लगा।अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक ज्योतिषाचार्य काशीनाथ पांडेय तथा संचालन प्रधानाध्यापक सत्यनारायण राम ने किया।मुख्य अतिथि करहगर विधायक संतोष मिश्रा ने कहा की स्व.पांडेय समाजसेवा को ही पूण्य एवं तीर्थ मानते थे ।वे खुद अशिक्षित थे लेकिन विद्यालय निर्माण के लिए अपनी जमीन दान देकर शिक्षा की दीपक जला दिए है।वही सड़क निर्माण के लिए जमीन दान देकर वास्तविक समाज सेवा की मिसाल कायम किया है।ऐसे सादगी एवं सच्चे महापुरुष की प्रतिमा लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि देना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।विधायक मुरारी गौतम ने कहा की स्व.रामव्यास पांडेय जैसे पूर्वजों ने समाजसेवा की जो कृति स्थापित किया है उसे सम्हाल कर रखना अब हमारी जिम्मेदारी है।मौके पर नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रिका यादव,राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन,सत्यनारायण स्वामी,बाल सरंक्षण आयोग के सदस्य प्रमिला सिह,सुग्रीव प्रसाद सिह,अशोक कुमार,जगरोपन सिह,ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष डॉ.दिनेश शर्मा,अधीक्षण अभियंता सुखदेव राम,इम्तियाज अली,मुखिया कमेश्वर राम उर्फ परसुराम जी,बिहारी लाल पाल,विमल पांडेय,सन्तन सिंह, ब्रह्मकुमारी बबिता,धीरज पांडेय,सुरज पांडेय,स्वामी अखिलेशानन्द,मुक्ति नाराययन मिश्रा,गोबिंद पांडेय,रघुबर, पांडेय,डॉ.नारायण पांडेय, सत्यम पांडेय,सत्या उर्फ पंडीजी,सुदामा तिवारी,सूर्यनाथ सिह,सत्यनारायण पांडेय,श्री भगवान मिश्रा,मुखिया अशोक भारद्वाज, ललु दुबे,अयोध्या प्रजापति, बबन सिह,शिवमूरत राम,रविशंकर प्रसाद,बिजय राम,दीनानाथ पांडेय,जनार्दन तिवारी,श्यामबिहारी पाल,डॉक्टर तिवारी,रवि तिवारी,रामजी सिह,सुरेन्द्र दुबे,रामायण सिह,दमोदर सिह,शहरुद्दीन,आसपूजन राम,कमलेश पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network