आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 मई 2023 : सासाराम : लायंस क्लब ऑफ सासाराम की मई माह की मासिक आम सभा लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व जिलापाल डॉ एस पी वर्मा के निवास पर रविवार दिनांक 07 मई 2023 को संध्या 7 बजे आयोजित की गयी । इस बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने विश्व शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा ।

लायन डॉ एस पी वर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की लायंस क्लब इंटरनेशनल अपने सेवा कार्यो के लिए विश्व भर में जाना जाता रहा है । लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम रोहतास जिला के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी वर्ष 1965 से ही निःस्वार्थ भावनाओ के साथ कार्य करता आ रहा है और अनेको स्थायी प्रोजेक्ट्स लायंस क्लब ऑफ सासाराम ने सदस्यों के मदत से निर्माण कराता आया है । डॉ वर्मा ने पिछले वर्ष के कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को निःस्वार्थ भावना से समाज में नेक कार्य करने हेतु साधुवाद दिया और आगे भी इसी तरह कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया ।

तत्पश्चात लायनिस्टिक वर्ष 2023-24 के लिए पिछले वर्ष की लायंस क्लब ऑफ सासाराम के कार्यकारिणी को पुनः मनोनीत सर्व सहमति से किया गया। इस मनोनयन पर सभी सदस्यों ने हर्ष जताया।

लायनिस्टिक वर्ष 2023-24 के लिए लायंस क्लब ऑफ सासाराम में निदेशक पद के लिए लायन डॉ एस० पी०वर्मा, लायन डॉ दिनेश शर्मा , लायन गिरीश नारायण मिश्रा, क्लब प्रबंधक लायन कुमार विकास प्रकाश ,  अध्यक्ष लायन एम्० जे० ऍफ़० रोहित वर्मा , प्रथम उपाध्यक्ष लायन सुभाष कुमार कुशवाहा , द्वितीय उपाध्यक्ष लायन चन्दन कुमार राय, सचिव लायन अभिषेक कुमार राय, कोषाध्यक्ष लायन पवन कुमार प्रिय, संयुक्त कोषाध्यक्ष लायन विजीत कुमार बंधुल , जीएमटी चेयरपर्सन लायन संजय कुमार मिश्रा, जन संपर्क पदाधिकारी लायन गौतम कुमार , जीएलटी चेयरपर्सन लायन अक्षय कुमार , संयुक्त चेयरपर्सन डॉ जावेद अख्तर , एलसीआईऍफ़ चेयरपर्सन लायन रजनीश कुमार पाठक, जीएसटी चेयरपर्सन लायन रोहित कुमार , संयुक्त चेयरपर्सन लायन मनीष अग्रवाल, साईट फर्स्ट चेयरपर्सन लायन डॉ अरविन्द कुमार , लायन टेमर लायन डॉ विजय कुमार , लायन ट्विस्टर लायन सूरज कुमार , स्वक्ष भारत अभियान चेयरपर्सन लायन धनञ्जय सिंह , क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन अभिजित आनंद, संयुक्त चेयरपर्सन लायन निखिल आदित्य चौधरी , डायबेटिक्स अवेयरनेस एंड एक्शन चेयरपर्सन लायन राकेश कुमार तिवारी , संयुक्त चेयरपर्सन लायन अमित आर्य सर्व सहमती से वर्ष 2023-24 के लिए मनोनीत हुए ।

इस मनोनयन पर क्लब के पुनः निर्वाचित अध्यक्ष रोहित वर्मा ने कहा की लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम का अध्यक्ष बनना गुर्व का विषय है और सभी सदस्यों ने जिस भरोसे से मुझे पुनः अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया है उस भरोसे एवं विश्वास को पुर्णतः निभाने की पुरजोर कोशिश करूँगा ताकि लायंस क्लब ऑफ सासाराम का परचम बुलुंद रहे । पुरे टीम की कोशिश रहेगी की समाज हित में नए स्थायी प्रोजेक्ट्स क्लब के बैनर तले निर्माण करवाए जाये ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक हमारी सेवा का लाभ पहुच सके ।  

सचिव अभिषेक कुमार राय ने सभी उपस्थित सदस्यों को साधुवाद दिया और कहा की पूरी कोशिश रहेगी की क्लब में सद्भाव का माहौल बना रहे और हम सभी एक जुट हो कर सामाजिक कार्य निःस्वार्थ भावना से करते रहे । लायंस क्लब के बैनर तले  सेवा कार्य उसी जोश से ज़ारी रहेगा । कोषाध्यक्ष पवन कुमार प्रिय ने कहा की गत वर्षो में लायंस क्लब ऑफ सासाराम के सदस्यों ने क्लब को सुदृढ़ बनाने में दिन रात अथक प्रयास किया है जो प्रशंसनीय है ।

इस बैठक को सफल बनाने में लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के अध्यक्ष रोहित वर्मा , सचिव अभिषेक कुमार राय , पी॰आर॰ओ॰गौतम कुमार , डॉक्टर दिनेश शर्मा , मनीष अग्रवाल , अक्षय कुमार , विजीत कुमार बंधुल, पवन कुमार प्रिय, रजनीश पाठक , सूरज अरोरा , नागेंद्र कुमार , गिरीश चंद्रा , किशन चंद्रा , डॉक्टर गिरीश मिश्रा , संजय मिश्रा , डॉक्टर विजय कुमार , रोहित कुमार , विवेक जयसवाल , सुभाष कुमार कुशवाहा, धनंजय सिंह , कुमार विकास प्रकाश , चंदन राय, डॉक्टर जावेद अख़्तर , एवं निखिल आदित्य  ने अहम योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network