रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 29 सितम्बर 2021 : रोहतास : पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के द्वितीय चरण में रोहतास जिले के कैमूर पर्वत श्रृंखला स्थित सुदूरवर्ती प्रखंडों रोहतास एवं नौहट्टा में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। ज्ञातव्य है कि जन -आकांक्षाओं के दृष्टिगत, ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) श्री धर्मेन्द्र कुमार द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग की पूर्वानुमति प्राप्त कर, कैमूर पहाड़ी पर अवस्थित नौहट्टा प्रखंड के पीपरडीह पंचायत के सभी 10 मतदान केंद्रों का मतदान उसी पंचायत क्षेत्र में स्थित पंचायत भवन, रेहल में कराया गया जिसपर पंचयतवासियों एवं क्षेत्र के मतदाताओं ने जिलाधिकारी महोदय का आभार जताया।मतदान के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने स्वयं पीपरडीह पंचायत के पंचायत भवन, रेहल का भ्रमण किया और मतदान प्रक्रिया का जायज़ा लिया। मतदाताओं विशेषकर महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा।
वहीं रोहतास प्रखड के पर्वतीय क्षेत्र स्थित पंचायत रोहतासगढ़ के 8 मतदान केंद्र का मतदान, जिलाधिकारी रोहतास, श्री धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा , जनभावनाओं के सदृश , आयोग की पूर्वानुमति प्राप्त कर, उसी पंचायत क्षेत्र के मध्य विद्यालय धंसा में सम्पन्न कराया गया।जिलाधिकारी महोदय ने मतदान के दौरान दोनों ही प्रखंडों , विशेषकर उनके पर्वतीय क्षेत्रों का सतत रूप से भ्रमण किया।मतदान शांतिपूर्ण रहा। यद्यपि अंतिम रूप से आंकड़े प्राप्त नही हुए हैं परंतु मतदान का दोनों प्रखंडों में काफी अच्छा रहा। रोहतास प्रखंड का मतदान प्रतिशत नौहट्टा प्रखंड की अपेक्षा अधिक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network