आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 मार्च 2023 : नोखा। थाना क्षेत्र के बस स्टैण्ड स्थित काली मंदिर के धर्मशाला में श्री रामनवमी शोभायात्रा को सफल बनाने हेतु श्री काली मंदिर समिति के द्वारा दूसरी बैठक बुलाई गई । इस बैठक की अध्यक्षता के लिये मनोज चंदेल नें अभिभावक माखन चौधरी जी के नाम के प्रस्ताव लाये जिसे ध्वनिमत से स्वीकार किया गया । वहीं इस बैठक का संचालन राजेंद्र प्रसाद जी नें की ।

इस बैठक में निश्चित हुआ की, रामनवमी शोभायात्रा की प्रमुख झाँकी महावीर सेवा संस्थान नोखा के द्वारा निकाली जायेगी। वहीं मंदिर समिति कोषाध्यक्ष श्रीमान देवेन्द्र प्रसाद गुप्ता जी नें कहा की महावीर सेवा संस्थान के द्वारा दिनांक 21 मार्च तक नासरीगंज मोड़ से काली मंदिर तक ध्वज लगाया जायेगा। श्री काली मंदिर समिति के द्वारा काली मंदिर से थाना मोड़ तक ध्वज लगाया जायेगा । श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के द्वारा थाना मोड़ से केशरवानी मुहल्ला के दुर्गा चौक तक ध्वज लगाया जायेगा। श्री राधे कृष्ण मंदिर के द्वारा केशरवानी दुर्गा चौक से दुर्गा मंदिर तक ध्वज लगाया जायेगा । दुर्गा मंदिर समिति के द्वारा दुर्गा चौक से हाई स्कूल और गढ़ मोड़ से सूर्यमंदिर तक ध्वज लगाया जायेगा। सूर्यमंदिर समिति के द्वारा सूर्य मंदिर से श्री राम चौक तक ध्वज लगेगा। डग शिवमंदिर के द्वारा काली मंदिर से डग शिवमंदिर तक ध्वज लगाया जायेगा। सरकारी महादेव मंदिर द्वारा पंडित दीनदयाल चौक से सरदार पटेल पथ सहित सम्पूर्ण पटेल नगर में ध्वज लगाया जायेगा। वार्ड नंबर 19 की पार्षद श्रीमती सुनीता गुप्ता जी के द्वारा अपने वार्ड में झंडा लगाया जायेगा। वार्ड नंबर 21 की पार्षद श्रीमती ललिता देवी नें अपने वार्ड में झंडा लगाने की बात कही ।

झंडा लगाने का कार्यक्रम नववर्ष की पूर्व संध्या अर्थात 21 मार्च तक लग जायेगा के साथ शोभायात्रा पर चर्चा हुई जिसमें निश्चित हुआ की दिनांक 31 मार्च को स्नातक चुनाव को ध्यान में रखते हुवे इस बार शोभायात्रा 1 अप्रैल 2022 दिन बुधवार को निकलेगा। झाँकी को लेकर हुई चर्चा में श्री कालीमंदिर समिति द्वारा हाथी, ऊँट और घोड़ा सहित तीन प्रचार गाड़ी की व्यवस्था होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network