आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 04 जुलाई 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। नासरीगंज नगर पंचायत के वार्ड 14 हरिहरगंज स्थित बिस्कोमान भवन पर चिलचिलाती धूप में खाद के लिए कतार में प्रखण्ड क्षेत्र के किसान खड़े रहे । खाद के लेने के लिए किसान दिन भर हलकान रहे ।धान की रोपनी के लिए खाद लेने किसान बिस्कोमान भवन पर बड़ी संख्या में उमड़े । धान की रोपनी शुरू होने से पूर्व किसानों को खाद को ले चिंता बढ़ने लगी है । जिसको ले बड़ी संख्या में महिला व पुरुष किसान खाद लेने को ले उमस भरी गर्मी में एवं चिलचिलाती धूप में कतारबद्ध रहे । किसान खाद लेने सुबह से ही कतारबद्ध हैं । प्रखण्ड क्षेत्र में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं । हर हाल में इन्हें खाद मिलना चाहिए ताकि उनकी फसल की रोपनी ठीक ढंग से हो सके । बिस्कोमान भवन पर कतार में खड़े किसान मुनिया देवी, लक्ष्मीनिया देवी, सतेंद्र, विकास समेत अन्य ने बताया कि उमस भरी गर्मी में बिना अन्न जल के खड़े हैं , लेकिन कतार आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही है । ऐसा प्रतीत होता है कि कर्मियों की मिलीभगत से खाद की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है । दुकानदारों को खाद आपूर्ति किया जा रहा है और जरूरतमंद किसानों को खाद के लिए चिलचिलाती धूप में हलकान होना पड़ रहा है । कोई भी अधिकारी किसानों की सुध नहीं ले रहें हैं । इस सम्बंध में पूछे जाने पर बिस्कोमान प्रबन्धक मृत्युंजय कुमार ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुये बताया कि बिस्कोमान में 1100 बोरा यूरिया खाद उपलब्ध हुआ है । जिसे सरकारी दर 265 रुपये प्रति बोरी के दर से किसानों को आधार कार्ड के माध्यम से वितरित किया जा रहा है । एलॉटमेंट के आधार पर प्रति आधार कार्ड पर 3 से 4 बोरी यूरिया वितरित किया जा रहा है ।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network