आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 सितम्बर 2022 : बिक्रमगंज । बुधवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम ” सजग” तहत प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण स्थानीय शहर के कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में आयोजित की गई । जिस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी ने दीपप्रज्वलित कर की । जिसके अंतर्गत प्रखंड के सभी विद्यालय के शिक्षक , शिक्षिका कार्यक्रम में भाग लिए । कार्यक्रम के प्रशिक्षक के रूप मे सत्येन्द्र कुमार सिंह और भास्कर कुमार सिंह ने विद्यालय में होने वाली आपदा से विद्यालय के सभी छात्र – छात्राएं सहित शिक्षक-शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को सुरक्षित कैसे बचाएं । इन्ही सब विन्दुओं पर उक्त प्रखंड के सभी विद्यालयों के सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं को एकदिवसीय प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गई । साथ ही ये भी बताया गया कि भूकंप , बाढ़, सुखा, लू लगने वाले और भारी जोखिम के बारे में भी बताया गया । प्रशिक्षण के दौरान हजार्ड हंट के गतिविधि और मॉक ड्रिल के बारे में बताया गया । मौके पर बीईओ रेणु कुमारी , रामेश्वर भगत , रविकांत सिंह ,शीला कुमारी ,आशा कुमारी ,अनामिका कुमारी ,सचिन कुमार , मनोहर कुमार ,अन्नु कुमारी , प्रियंका कुमारी ,मनोज कुमार सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिका लोग उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network