दो करोड़ की राशि से अत्याधुनिक पंचायत प्रतिनिधि भवन का होगा निर्माण,

मिडिया के लिए भी एक कमरे की करेंगें मांग

प्रतिनिधियों का बढ़ा मानदेय

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 फरवरी 2022 : दावथ :  आजादी के दशकों बाद गांव के लिए गांव की सरकार  का सपना सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने पुरा किया।वहीं मेरी मांग पर सरकार ने राज्य के सभी प्रखंडों में  दो करोड़ रुपये की लागत से प्रखंड परिसर मे पंचायत प्रतिनिधि भवन का निर्माण कराए जाने की प्रक्रिया शुरु है।जिसमे अगले वितीय वर्ष से कार्य शुरु हो जाएगा।उक्त बातें रोहतास   कैमूर के निवर्तमान एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने मलियाबाग में रविवार को आयोजित नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि गांव के लिए गांव की सरकार का जो सपना बाबा साहब अम्बेडकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व अन्य नेताओं ने देखा था,उसको माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुरा किया।वहीं बिहार एनडीए की सरकार ने पंचायत राज अधिनियम मे 33 संशोधन कर पंचायत प्रतिनिधियों को सशक्त बनाया है।पार्षद ने कहा कि पंचायत राज मंत्री से बात कर नल जल योजना के लिए मेंटनेस हेतु 50 हजार प्रति वर्ष,वार्ड सदस्य को नल जल के संचालन व देख रेख के लिए प्रति माह दो हजार रुपये तथा वार्ड सदस्य का मानदेय पांच सौ से दो हजार रुपये,मुखिया का ढाई हजार से दस हजार मानदेय कराया। वहीं पार्षद ने निर्मित होने वाले प्रतिनिधि भवन में मिडिया कर्मियों को बैठने के लिए एक कमरा,फर्निचर सहित सभी व्यवस्था  हेतु मंत्री व मुख्यमंत्री से बात कर प्रावधान कराउगां। इसके पहले सभी उपस्थित पंचायत नवनिर्वाचित प्रतिनिधियो को माला व गमछा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता सत्येन्द्र सिंह, संचालन सभाचन्द चौधरी ने किया।सम्मान समारोह को पंचायत प्रतिनिधि राजेश यादव,धनजी शर्मा,अभिषेक पटेल सनोज लाल आदि ने सम्बोधित किया।जिसमें निवर्तमान एमएलसी को प्रखंड से अधिक से अधिक मतों से जिताने की बात कही। मौके पर ज्योतिप्रकाश,अजय सिंह,सत्येंद्र सिंह,मनोज कुशवाहा, शेरू कुशवाहा,रामप्रताप सिंह,संतोष कुशवाहा,कलेंडर सिंह,अकबर अंसारी,राजेश चौधरी,मो साबीर,रवि पटेल,अविनाश कुमार सिंह,अनुप सिंह, राम प्रताप सिंह,संदेश पाण्डेय,राजेश रंजन,किरण देवी,अनिता देवी,अर्चना कुमारी आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network