आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 अक्टूबर 2022 : बिक्रमगंज । अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गा मंदिरों में महाअष्टमी की पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है । महाअष्टमी की पूजा शुरू होते ही दुर्गा मंदिरों में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । दिन भर मंडपों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । सोमवार को महागौरी की आराधना के साथ महाअष्टमी की पूजा शुरू हुई । मंदिरों में महाअष्टमी की विधिवत पूजा के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । महिला, पुरूष, बच्चे व बुजुर्ग सभी मां दुर्गा की पूजा में लीन हो गये । महाष्टमी की पूजा के साथ दुर्गा मंदिरों के परिसर में मेला की भी शुरूआत हो गई । कई ढोल बाजे के साथ तो कई माता की जयकारे के साथ मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की । मन्नत पूरी होने पर कई श्रद्धालु अपने-अपने घरों से मंदिर दंड देते पहुंचे । प्रखंड के दुर्गा मंदिरों में नवरात्र शुरू होते ही भक्तों का आना शुरू हो गया था । सोमवार को महाअष्टमी की पूजा को लेकर मां का दरबार भक्तों से भरा रहा । स्थानीय शहर के सासाराम रोड , आरा रोड , डुमरांव रोड , नटवार रोड , स्टेशन रोड सहित दिनारा , मां भलुनी भवानी धाम , घिनहु ब्रम्ह , दावथ , सूर्यपुरा , संझौली , काराकाट , नासरीगंज एवं राजपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर शारदीय दुर्गा पूजा होती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network