जिला समन्वय समिति की बैठक के दौरान कई दिशा निर्देश जारी

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 मार्च 2022 : सासाराम। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में गुरुवार को आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने विभिन्न विभागों द्वारा समर्पित प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किया है। बैठक के संदर्भ में जानकारी देते हुए डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि सर्वप्रथम जिला पंचायत राज विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि सम्प्रति 42 पंचायत सरकार भवन का कार्य चल रहा है। जबकि चेनारी प्रखंड में पर्याप्त भूमि के अभाव एवं काराकाट प्रखंड में पहुंच पथ की समस्या के कारण बाधा उत्पन्न हो रही है। जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं आरडब्ल्यूडी अभियंता को संयुक्त रूप से जांच कर आवश्यकतानुरूप कार्य को सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान भूमिहीन पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर सत्यापित कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया है। वहीं स्वच्छ्ता कार्यक्रम के संदर्भ में बताया गया कि जिले के 40 पंचायतों में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तथा वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना जिले के 40 पंचायतों में की जानी है। सूखे कचरे का विक्रय किया जाएगा जबकि गीले कचरे से वर्मी कम्पोस्ट बनाया जाएगा। इस निमित्त जिलास्तरीय बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित कर वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट हेतु आवश्यक भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में ” हेल्थ रिसोर्स मैपिंग ‘की जा रही है तथा जननी बाल सुरक्षा योजना में लक्ष्य का 74 प्रतिशत प्राप्त किया गया है। संस्थागत प्रसव में कमी के मामलों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि प्रखंड वार डेटा प्राप्त कर किसी भी स्तर पर की जा रही शिथिलता को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करें। डीएम ने कहा कि आयुष्मान गोल्ड कार्ड के लक्ष्य प्राप्ति हेतु सभी कॉमन सर्विस सेन्टर के साथ जिलास्तर पर बैठक कर सभी पात्र व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु ब्लॉक स्तर पर ही व्यवस्था करें। इस दरम्यान भूमि विवाद संबंधी मामलों में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी, डीसीएलआर तथा एसडीएम को निर्देश दिया कि मामलों की नियमित सुनवाई करते हुए पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता से निष्पादन करें। साथ हीं समीक्षा बैठक के दौरान पीएचईडी, उत्पाद, शिक्षा, राजस्व, खनन, ट्रांसपोर्ट, सामाजिक सुरक्षा, सांख्यकी, कल्याण, निर्वाचन, सहकारिता, आपूर्ति, अल्पसंख्यक कल्याण, विधि, कृषि, मत्स्य आदि विभागों की भी समीक्षा करते हुए डीएम ने प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर डीडीसी शेखर आनंद, सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार, सदर एसडीओ मनोज कुमार, एसडीएम समीर सौरभ, एसडीएम प्रियंका रानी सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network