आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 अक्टूबर 2022 : सासाराम। वरिष्ठ नागरिक समाज के अभिभावक होते है,उनकी सेवा व सम्मान करने से ही परिवार व समाज की उन्नती होती है।माता-पिता का दर्जा भगवान से भी बढ़कर होता है,उनकी सेवा से यश,वैभव व धन की प्राप्ती होती है।नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएसन द्वारा शहर के कुशवाहा सभा भवन में शनिवार अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर शनिवार को आयोजित व्योश्रेष्ठ सम्मान समारोह का उदघाटन करते हुए विधान परिषद सदस्य अशोक पांडेय ने ये बाते कही।अध्यक्षता सुग्रीव प्रसाद सिहं ने किया।

मौके पर कई बुजुर्गों को अंगवस्त्र एवं फूलमाला से सम्मानित कर युवापीढ़ी को अपने बुजुर्गों को सम्मान करने का सन्देश दिया गया।श्री पांडेय ने कहा की आज हम अपने वरिष्ठजनों के साथ जो व्यवहार करेंगे वही बुढ़े होने पर हमारे बच्चे भी हमारे साथ करेंगे।अतः युवापीढ़ी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने बुजुर्गों का उचित देखभाल एवं सम्मान करें।विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण स्वामी ने कहा की परिजनों द्वारा खासकर बेटे एवं बहुएं द्वारा बुजुर्गों को सताए जाने की बहुत शिकायतें संगठन के आईटी सेल विंग को मिल रही है जिसका समाधान का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है,इस तरह की शिकायतें आने वाले समय के लिए ठीक नही है,युवापीढ़ी को बुजुर्गों के प्रति अपना रवैया में बदलाव करना होगा।कहा की सरकार भी उनकी सुविधाओं में कटौती करती जा रही है।उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों का रेल किराया रियायत बहाल कराने,वृद्धापेंशन राशि बढ़वाने सहित बुजुर्गों की अन्य सुविधाओं को जारी रखवाने के लिए संघ द्वारा हरसंभव प्रयास जारी रखने की बात कहीं।

मौके पर मुख्य अतिथि सचितानंद सिहं विशिष्ट अतिथि कुशवाहा सभा भवन के अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सिह,जिला सचिव जगरोपन सिह,इंद्रदेव सिह,संजय कुमार सिहं,देवी बसन्ती त्रिपाठी,श्रीराम तिवारी,सीताराम सिह,सन्तन सिह, कामता सिह,रामअवतार मौर्य,मृत्युंजय सिह,सूर्यनाथ सिह,भुनेश्वर सिह,रामजन्म सिह,दशरथ सिह,पार्वती देवी,रामवधेस पांडेय,ललन सिह,जगन्नाथ सिह,राजेश्वर सिह,शिवमुनि सिह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network