बसपा प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्ष जाहिर किया.

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 जुलाई 2021 : कोचस(रोहतास) : शुक्रवार कि देर रात तक बहुजन समाज पार्टी के राजधानी पटना स्थित बिहार प्रदेश कार्यालय में बसपा प्रदेश अध्यक्ष कुणाल किशोर विवेक ने पार्टी पदाधिकारी व संगठन से जुड़े लोगों के साथ बैठक किया. बसपा पार्टी को मजबूत करने के लिए भंग किये गये प्रदेश कोर कमिटी का प्रदेश प्रदेश प्रभारी डॉ लालजी मेधांकर के नेतृत्व में गठन किया गया. इस दौरान प्रदेश प्रभारी डॉ लालजी मेधांकर ने सर्व सम्मति से प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ बसपा पार्टी पदाधिकारी सुनेश कुमार, श्रीकांत व गौतम खरवार कि उपस्थिति में पार्टी संगठन को प्रदेश स्तर पर और मजबूती प्रदान करने के लिए करगहर विधानसभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें महासचिव के पद पर मनोनित किया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उदय प्रताप सिंह पिछले बीते चुनाव में करगहर विधानसभा से बसपा के मजबूत प्रत्याशी रह चुके है. वे मेहनती व कुशल राजनीतिज्ञ भी हैं. इनके प्रदेश महासचिव बनने से पार्टी आने वाले दिनों में और मजबूत बनेगा.
बसपा के बिहार प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर उदय प्रताप सिंह ने फोन पर स्थानीय मीडिया बातचीत होने के दौरान कहा की बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन सुश्री कुमारी मायावती ने हमको जो जिम्मेदारी सौंपी हैं उसको धरातल पर उतारने का कार्य करेंगे.
वहीं पूर्व बसपा प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह को पार्टी द्वारा प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर उनके करगहर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं में खुशी कि लहर दौड़ गई. इस दौरान हर्ष जाहिर करने वालों में कमता प्रसाद, विधानसभा प्रभारी उपेन्द्र राम, महेन्द्र प्रसाद सिंह, रामानंद राम, मोती राम, कमलेश कुशवाहा, अक्षयवर सिंह मुखिया, श्री भगवान राय, चंद्रधन सिंह, जनार्दन राय, अयोध्या सिंह, मंगल कुशवाहा, कमख्या सिंह, संजय तिवारी, राजबली राम, दीप नारायण गौतम, नथुनी पासवान, सुरेश राम भीम राम, उपेन्द्र सिंह, अजय राय, विमल सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network