आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 अगस्त 2022 : तिलौथू : जिला पदाधिकारी महोदय रोहतास के नेतृत्व में प्रखंड तिलौथू के सभी 11 पंचायतों में विभिन्न जांच दलों द्वारा 02 आंगनवाड़ी केंद्र, 02 पेयजल निश्चय योजना, 02 जन वितरण प्रणाली दुकान, 02 विद्यालय, उर्वरक प्रतिष्ठान,एवं स्वास्थ्य उप केंद्र की जांच की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा मध्य विद्यालय, भिसडा, प्राथमिक विद्यालय रेडिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में प्रधानाध्यापक को बच्चों की उपस्थिति एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत केरपा के वार्ड सं 02 में पेयजल जलापूर्ति बंद पाई गई।

साथ ही पंचायत चंदनपुरा के वार्ड संख्या 08 एवं 09 में पेयजल जलापूर्ति बंद पाई गई। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी तिलौथू से अनुश्रवण नहीं करने के संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की गई तथा अविलंब कार्यरत करने हेतु निर्देश दिया गया। उक्त दोनों पंचायत केरपा और चंदनपुरा में नल जल में अनियमितता बरतने के कारण संबंधित तकनीकी सहायक , लेखापाल,के वेतन निकासी को तत्काल प्रभाव से रोकते हुए कारण पृच्छा की गई है। निरीक्षण के क्रम में पंचायत केरपा के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसान समन्वयक के माध्यम से प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना से सभी लाभुकों को आच्छादित करना सुनिश्चित करें।

जांच दलों द्वारा किए गए जांच की समीक्षा के क्रम में निम्नलिखित निर्देश दिए गए

  • पंचायत हुरका के प्राथमिक विद्यालय बंसी बिगहा के शिक्षक श्री उपेंद्र कुमार को उनके कार्यकुशलता हेतु सम्मानित किया जाएगा।
  • स्वास्थ्य केंद्र हुरका में ANM अनुपस्थित पाई गए इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित ANM के वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए कारण पृच्छा की गई।
  • जांच के क्रम में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर सेवही तथा चंदनपुरा बंद पाया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित ANM के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, तिलौथू के वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए कारण पृच्छा की गई।
  • पंचायत सेवही में सामुदायिक स्वच्छता परिसर अकार्यरत पाया गया । इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला समन्वयक को CSC कार्यरत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
  • पंचायत भदोखरा के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 91 पर सेविका अनुपस्थित पाई गई एवं केंद्र संख्या 103 संकुचित एवं अपर्याप्त स्थान पर कार्यरत पाया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सेविका से का निरीक्षण करने हेतु निर्देश दिया गया तथा केंद्र संख्या 103 को किसी अन्य मकान में संचालित कराने हेतु निर्देश दिए गए।
  • स्वास्थ्य उप केंद्र, सरैया में अनुपस्थित पाए गए कर्मी संजय कुमार से कारण पृच्छा कि गई।
  • पंचायत तिलौथू पश्चिमी के प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज के संचालन संबंधी शिकायत प्राप्त हुई। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग की बैठक में उन्हें उपस्थित होने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

इसके साथ वार्ड 04 में जलापूर्ति प्रारंभ नहीं होने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को पेयजलापूर्ति प्रारंभ कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पंचायत में जन वितरण प्रणाली दुकान द्वारा लाभुकों को कम राशन दिए जाने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई। जन वितरण प्रणाली के विक्रेता का अनुज्ञप्ति रद्द करने संबंधी प्रस्ताव पर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया तथा प्राप्त शिकायतों के आलोक में अविलंब कार्रवाई करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी जांच दलों को विस्तृत जांच प्रतिवेदन जिला गोपनीय शाखा में संध्या 5:00 तक उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network