आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 अक्टूबर 2022 : बिक्रमगंज । शारदीय नवरात्रि के सप्तमी तिथि को पूजा पंडालों का पट खुलते ही माता की दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवती के कालरात्रि माता स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई । सप्तमी तिथि को पूजित बेल के रस से माता दुर्गा को नेत्र ज्योति अनुष्ठान पूर्ण होने के बाद पट खोल दिए । संध्याकाल पूजा स्थलों पर दीप जलाने वाली महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है । शारदीय नवरात्र के सप्तम स्वरूप मां कात्यानी की पूजा रविवार को श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुआ । इसके साथ ही अलग-अलग दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा वैदिक विधान के साथ हुआ और मां दुर्गा प्रतिमा दर्शन के लिए मंदिरों का पट खोल दिया गया । पट खुलने के बाद दर्शन को श्रद्धालु उमड़ने लगे । शहर के स्टेशन रोड धारुपुर दुर्गा मंदिर, आरा रोड दुर्गा मंदिर , तेंदुनी काली मंदिर , सासाराम रोड दुर्गा मंदिर , रजिस्ट्री ऑफिस नटवार रोड दुर्गा मंदिर , दुर्गाडीह दुर्गा मंदिर , काराकाट बाजार स्थित दुर्गा मंदिर , रघुनाथपुर दुर्गा मंदिर , कुरूर बाजार दुर्गा मंदिर , जयश्री दुर्गा मंदिर , मोथा दुर्गा मंदिर , धर्मागत परासी दुर्गा मंदिर , बेलवाई दुर्गा मंदिर , गोराड़ी बाजार दुर्गा मंदिर , देवमार्कण्डेय दुर्गा मंदिर , अमौना दुर्गा मंदिर , कछवां बाजार दुर्गा मंदिर सहित सभी दुर्गा मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना जाना देर शाम तक चलता रहा । देवी प्राण प्रतिष्ठा सहित नव प्रत्रिका पूजन सहित कई वैदिक पूजा विधान के मंत्रोच्चारण व देवी दुर्गा के भाव पूर्ण गीत से मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा । मंदिर परिसर में नारियल , चुनरी व अन्य प्रसाद सामग्री की दुकानें सज गई । मंदिर परिसर में मेला सा दृश्य दिखा । सोमवार को देवी के अष्टम स्वरूप महा गौरी की पूजा होगी व महिलाएं डलिया अर्पित करेंगी । इस भीड़ प्रबंधन को लेकर पूजा समिति की तैयारियां पूरी हो चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network