आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 अक्टूबर 2022 : नौहट्टा। स्थानीय गोदाम के बगल मे पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम का अभिनंदन समारोह का आयोजन काग्रेस अध्यक्ष सतेंद्र दूबे की अध्यक्षता मे किया गया ।कार्यक्रम का संचालन राजद के उप जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने की। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि एनएच टूसी डेहरी से यदुनाथपुर तक था लेकिन कुछ कारणवश पुरा नही हुआ। सांसद आते है कि नही पता नही। पंडुका पुल का मामा हमने सदन मे उठाया। लोग कहते हैं कि केंद्र की योजना है। पहले भी केंद्र मे कांग्रेस की सरकार रही है। पहले कल कारखाना हवाई जहाज सब कांग्रेस देनहै। मंहगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी काफी हो गया। भ्रष्टाचारियों का देन है कि बालू यहां से निकलता है पैसा कही और जाता। पढ लिखकर बेरोजगारी का दंश झेल रहे है। हमारे सरकार बनने से डेढ लाख नौकरी दे दी। देखा देखी पचहत्तर हजार लोगो की नौकरी दी। महागठबंधन काम करना जानती है जुमला करना नही। मेरेविभाग से दस हजार लोगो की नौकरी बहुत जल्दी दी जाएगी। बजरंग दल आरएसएस आपसी भाईचारा खत्म करने का काम करती है। प्रखंड कार्यालय के जिर्णोद्धार होगा तथा पंचायत समिति भवन भी बनेगा। जिसमे सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी। सभी पंचायतो मे पंचायत सरकार भवन अगले वित्तीय वर्ष मे पूरी होगी। सोलर लाइट पर्व के बाद पुरा होगा। नल जल योजना अधिकारी व प्रतिनिधियों के लापरवाही के कारण खटाई मे पड़ा है। नल जल योजना मे लापरवाह लोगो पर कार्रवाई व योजना को दुरूस्त की जाएगी।चार भवन अस्पताल के बनेंगे रोहतास नौहट्टा मे। ग्यारह सामुदायिक भवन दिया है। 2008 का बना सडक प्रक्रिया मे है। जो समस्या है दूर किया जाएगा। वार्ड सदस्यों को भी अधिकार दिया जाएगा। सभी प्रतिनिधि को समान रूप से देखा जाएगा। मौके पर काफी संख्या मे लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network