नगर पंचायत कोआथ में मतदान पुरी तरह शांतिपूर्ण सम्पन्न

महिला मतदाताओं का मतदान औसत रहा अधिक

नगर पंचायत कोआथ में 59.38 % मतदान हुआ.

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 दिसम्बर 2022 : दावथ : कोआथ नगर पंचायत में कुल 59.38 फिसदी यानि 21 मतदान केंद्रों पर कुल आठ हजार छः सौ 14 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.जिसमें महिला मतदाता 4 हजार1 सौ 25 वोट यानि60.50फिसदी मतदान किया.वही पुरुष मतदाताओं ने चार हजार चार सौ 89 यानि 58.39 फिसदी मतदान किया।इस प्रकार महिला मतदाता का अधिक औसत में मतदान हुआ। आठ हजार छः सौ 14 मतदाताओं ने नौ मुख्य पार्षद ,14 उपमुख्य पार्षद तथा 34 वार्ड पार्षदों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया।

नपं कोआथ में शांतिपूर्ण रुप से सुबह सात बजे से धिमी गति से मतदाता बूथों पर पहुंचने लगे।नौ बजे तक 10.75फिसदी,11 बजे तक 23.11 फिसद,अपरह्न एक बजे 39.11,अपराह्न तीन बजे 53.95 फिसदी तथा शाम पांच तक कुल 59.38 प्रतिशत मतदान किये।मतदान के दौरान नये युवा व युवती,बृद्धजन ने भी उत्साहित होकर नगर की सरकार बनाने के लिए अपना निर्णय ईवीएम में कैद कर दिया।वहीं प्रेक्षक ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव रवि कुमार ने मतदान के दौरान केंद्रों का निरिक्षण किया।आरओ सह एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल,एआरओ बीडीओ शिवेश कुमार सिंह,सीओ नवलकांत लगातार पुलिस बल के अधिकारी व जवानो के सांथ मतदान केंद्र पर गश्ति करते देखे गये। कोआथ में पुरी तरह से शांतिपूर्ण मतदान हुआ।कहीं किसी मतदान केंद्र पर अप्रिय घटना नहीं हुई।मात्र बूथ 3/1 व 3/2 पर मतदाताओं की कतार दिखी,जबकि पुरे दिन सभी मतदान केंद्रों पर छिट पुट मतदाता आकर अपना वोट डालते देखे गये। सबसे कम मतदान बूथ 9/1 व.9/2 मतदान केंद्रों पर हुआ।सबसे अधिक बूथ 4/1 पर मतदाताओं ने वोट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network