सर, हमनी के डीलर साहेब अनाज कटौती कर के दिहिना, कभी कभी अनाज ना मिलेला,,

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 मई 2022 : नोखा। प्रखंड में विभिन्न योजनाओं की हो रही जाँच के सिलसिले में बुधवार को धर्मपुरा पंचायत के वार्ड नं 03 में जाँच करने पहुंचे डीएम धर्मेंद्र कुमार के सामने फरियाद करते हुए ग्रामीण कोमल राम ने कही। जिस पर कड़ा तेवर अपनाते हुए डीएम धर्मेंद्र कुमार ने आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार को उक्त डीलर पर तुरंत जाँच करने का निर्देश दिया। इस दौरान कई ग्रामीणों ने भी एक यूनिट पर 4 किलो अनाज देने की बात डीएम से कही। नल जल योजना की जाँच के दौरान वार्ड नं 02 में कही पानी मिलने और कहि नही मिलने पर डीएम ने कड़ा तेवर अपनाते हुए कहा कि सभी घरों में पानी एक हफ्ते के अंदर पहुचाने का निर्देश दिया। और जाँच स्थल पर नल जल के पाइप में बकरी बांधे देख डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कड़ा एक्शन लेते हुए वहाँ पर मौजूद जेई ज्योति कुमारी को कड़ी फटकार लगाई। और कहा कि कार्य में कोताही करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। डीएम से कुछ लोगों ने बिजली के बारे मे भी शिकायत की और कहा कि बिजली अब24 घंटे के बजाय18 घंटे मिलती हैं। बिजली का बिल भेजने में बढ़ा चढ़ा कर भेजा जाता है। जिस पर धर्मेंद्र कुमार ने कड़ा एक्शन लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि अगर इस प्रकार की शिकायत दुबारा मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर बच्चों से योजना के लाभ मिलने के बारे में पूछताछ की। तथा वहाँ पर मौजूद विद्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान नोखा प्रखंड के प्रभारी सौरभ आलोक,बीडीओ रामजी पासवान,सीओ सुमन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अमर पासवान, सीडीपीओ आशा कुमारी, मुखिया मालती देवी, जिला परिषद सदस्य महावीर साह सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network