आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 सितम्बर 2022 : करगहर रोहतास। नवरात्र के पहले दिन विभिन्न पूजा समितियों की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। दुर्गा पूजा समिति करगहर, सेमरी, घोड़िहाँ , सरिसियां एवं थोरसन पूजा समितियों द्वारा निकाली गई कलश यात्रा में महिलाओं ने भी भाग लिया।करगहर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष महावीर सोंड्रीक ने बताया कि रविबार की शाम कांवरियों का जत्था गंगाजल लाने के लिए बक्सर गया हुआ था। कांवरियों को डीभिया उच्च विध्यालय के समीप आने के बाद उनका स्वागत किया गया। कांवरियों के साथ नर नारी पूजा पंडाल के पास पहुंचे।कलश यात्रा के दौरान पूजा समितियों के पदाधिकारी एवं सदस्य शांति व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैद रहे। दुर्गा पूजा समिति करगहर के सदस्यों द्धारा कलश यात्रा में शामिल आगत अतिथियों को अंगवस्त्र व पुष्पहार से सम्मानित किया गया।

मौके पर भाकपा पूर्व प्रत्याशी महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, करगहर मुखिया प्रतिनिधि सह वरिष्ठ युवा समाजसेवी लालबाबू कुमार,युवा समाजसेवी धनंजय पांडेय उर्फ टाइगर, भाकपा नेता जगनरायण प्रसाद गुप्ता,उपाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष विजय कुमार केसरी,सचिव मिथिलेश सोनी,मंत्री पप्पू गुप्ता,उपमंत्री अजय नाना पाटेकर, व्यवस्थापक राकेश कुमार,उमेश कुमार,निराला कुमार, देवबंश राम,रवि कुमार गुप्ता धनजी गुप्ता, कृष्ण कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, पप्पू प्रसाद गुप्ता,अभिषेक कुमार मुन्ना, दिवाकर कुमार,शंकर साह,सहित बाजार के कई लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network