तिलौथू (रोहतास) तिलौथू थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक सोमवार को आँचल अधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन से थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने अवगत करते हुआ उन्होंने दुर्गा पूजा समिति को बताया कि वैश्विक महामारी कोविड 19 का खतरा अभी टला नही है।संक्रमन से बचने के लिए इस बार घरो में रहकर घर पर ही दुर्गा पूजा मनाए।

दुर्गा पूजा के अवसर पर कही भी मेला ,बाजार ,रावणका पुतला दहन आदि का आयोजन। इस बार नही होगा।मन्दिर व पुराने स्थल जहाँ पूजा होते आया है सिर्फ वही मूर्ति स्थापना कर पूजा होगा ।इस बार के पूजा में लाउडस्पीकर, माइक,डीजे या किसी प्रकार का ध्वनिविस्तारक यंत्र,उद्गघोषण,उद्घाटन,मुख्य अतिथि, बड़े बड़े ध्वजारोहण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।पूजा समिति के अध्यक्ष सचिव को निर्देश दिया गया कि इस वर्ष कलश स्थापना के दिन जलयात्रा व शोभजुलुस नही होगा। मन्दिर या पुराने पूजा मंडप में पांच से सात लोग ही रहकर पूजा करेंगे।पूजा स्थल पर कोई भीड़ भाड़,प्रसाद वितरण,भोज भंडारे का आयोजन नही करना है।जहाँ मूर्ति स्थापित करना है उस स्थल को छोड़कर शेष स्थल खुला रहेगा।

लोग अपने घरो मे दुर्गा जी का आराधना व पूजा पाठ कर सकते है लेकिन प्रसाद वितरण नही कर सकते है।पूजा स्थल पर कोविड 19 के नियम के तहत सेनेटाइजर व मास्क अनिवार्य होगा।एकजुट होकर लोग किसी भी देवी देवता का जयकारा भी नही लगाएंगे।इस अवसर पर एस्पेक्टर मनोज कुमार ,एस आई शिवजी सिंह, रविन्द्र सिंह, विनोद पासवान, केवल कुमार,अनिल कुमार, आदित्य कुमार, बरुन राजपूत,आदि गांव के जनप्रतिनिधि व दुर्गा पूजा समिति के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network