आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 सितम्बर 2022 : बिक्रमगंज/रोहतास । नगर परिषद बिक्रमगंज के धनगाई गांव वार्ड नंबर 6 में शिक्षकों एवं ग्रामीणों के द्वारा शिक्षक दिवस एवं अमर शहीद जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई । इस अवसर पर इन महानुभूतियों के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया । सभा का शुभारंभ शिक्षक कामेश्वर सिंह, अशोक कुमार सिंह, हरिचरण सिंह कुशवाहा एवं अन्य लोगो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । मौके पर उपस्थित शिक्षाविद हरि चरण सिंह कुशवाहा ने जगदेव बाबू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जगदेव बाबू मानवता एवं समानता के लिए लड़ते हुए आज ही के दिन 5 सितंबर 1977 को शहीद हो गए । वही सुधीर कुमार नरेंद्र ने कहा कि उनके वक्तव्य को समाज में राजनीतिज्ञों द्वारा तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया , जो जगदेव प्रसाद के मौत का कारण बन गया । मौके पर कामेश्वर सिंह शिक्षक ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि वह समान अधिकार के लिए निरंतर प्रयासरत रहें । सभा की अध्यक्षता कर रहे अशोक कुमार सिंह शिक्षक ने महान विभूतियों को याद करते हुए कहा कि आज हमें इनके विचारधारा पर चलते हुए इनके विचारों को लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है और सभी को समान अधिकार और समान शिक्षा मिल सके । इसके लिए अभी और काम करने की आवश्यकता है । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिला नेत्री ने कहा कि जगदेव बाबू समान अधिकार के पक्षधर थे । उन्होंने महिलाओं के सम्मान के लिए भी लड़ाई लड़ा । उनके एक लाइन “अबकी सावन भादो में गोरी कलाइयां कादो में” को याद करते हुए कहा कि इस नारा को सामंतवादियों ने गलत ढंग से लिया । जबकि यह नारा केवल महिलाओं को घर से निकल कर अपने अधिकारों को समझने और अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए कहा गया था । जगदेव बाबू जैसे नेता जिन्होंने 90% असहाय निर्धन एवं पिछड़े लोगों के लिए लड़ा , उसे किसी समाज से बांधकर राजनीति करना बिल्कुल ही गलत है । मौके पर हरि चरण सिंह कुशवाहा, कामेश्वर सिंह, अशोक कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सुधीर, विनोद कुमार भारती, महिला नेत्री रिंकू कुशवाहा, कृष्णा सिंह , राजेंद्र सिंह(लोहा),शंभू सिंह, गणेश सिंह, सत्येंद्र सिंह के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network