आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 सितम्बर 2022 : डेहरी ऑन सोन । डेहरी अनुमंडल कार्यालय में नगर निकाय चुनाव को लेकर चौथे दिन नगर परिषद डेहरी डालमिया नगर में पार्षद पद के लिए वार्ड संख्या 9 में अर्चना कुमारी,11 में राजमणि देवी,13 में विजय कुमार,17 में लालती देवी,23 में पूनम देवी,28 में गिरजा कुमारी,32 में धनंजय चौधरी,37 में चंदन कुमार, कृष्णा कुमार सिंह,कमल किशोर मणि,38 में सत्येंद्र शर्मा ने नामांकन किया। जबकि मंगलवार को वार्ड संख्या 27 में पार्षद पद के लिए श्याम बिहारी प्रजापति ने नामांकन किया।वही मुख्य पार्षद पद के लिए एक पार्षद पद के लिए 25 नाम निर्देशन प्रपत्र विक्री हुए।जबकि नगर पंचायत रोहतास में वार्ड संख्या 11 में एक मात्र अभ्यर्थी ने नामांकन किया।जबकि मुख्य पार्षद पद के लिए 5 उप मुख्य पार्षद पद के लिए 3 और वार्ड पार्षद पद के लिए 19 नाम निर्देशन प्रपत्र विक्री हुए। नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे दिन नगर पंचायत रोहतास में वार्ड पार्षद पद पर एक नामांकन और सभी पदों के लिए 27 नाम निर्देशन पत्र विक्री हुए। वही नगर परिषद डेहरी डालमियानगर में वार्ड पार्षद पद के लिए 11 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन प्रपत्र जमा किया।और सभी पदों के लिए 26 नाम निर्देशन पत्र विक्री हुआ। अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों के सुविधा के लिए विभिन्न मामले को लेकर 12 कोषांग बनाए गए है।आवश्यकता अनुसार आय व्यय समेत दो और कोषांग बनाए जाएंगे। नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है। नामांकन कार्यालय से 100 गज की दूरी तक निषेधाज्ञा लागू की गई है। रोहतास नगर पंचायत के सभी पदों के लिए भूमि उप समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी एहसान अहमद के कार्यालय और नगर परिषद डेहरी डालमियानगर के सभी पदों के लिए अनुमंडल कार्यालय में नामांकन किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरभ ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण तरीके से किया गया। अभ्यर्थियों के समर्थक नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर ही रहे। इसके लिए प्रशानिक व्यवस्था किया गया है, और बांस से ब्रेकेटिंग किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network