आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 अक्टूबर 2022 : नासरीगंज(रोहतास) : प्रखण्ड क्षेत्र के बारडीहां गांव में जीविका के अंतर्गत दिनदयाल उपाध्याय कौशल योजना, गरीबी उन्मुलन के लिए बिहार सरकार की एक पहल कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों का मिलन समारोह आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन जीविका डिपीएम रागिनी कुमारी, बीपीएम मनोज कुमार समेत अन्य जीविका के कर्मियों ने द्वीप प्रज्ववलित कर किया। इस अवसर पर जीविका द्वारा प्रशिक्षित सात शिक्षित बेरोजगार युवाओं को डीपीएम ने मेडल व मोमेंटो दे सम्मानित किया तथा इसको ले जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को डीपीएम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जीविका द्वारा रोजगार उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को समूहवार प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे वह स्वालम्बी होकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत नासरीगंज प्रखण्ड से 7 युवाओं को प्रशिक्षण दे विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उक्त योजना के अंतर्गत आगे भी इच्छुक युवाओं को समूह बना कर रोजगार उबलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने उपस्थित महिला पुरुष अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह अपने शिक्षित बेरोजगार बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में उक्त अभियान से जोड़कर लाभन्वित हों। जीविका बीपीएम ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र एक समूह के 7 छात्रों को पटना में प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जिन्हें आज प्रशिक्षणोपरांत उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए पुरस्कृत किया गया। जिन सात छात्रों को सम्मानित किया गया। उनमें जॉब प्रबन्धक अरुण कुमार, क्षेत्रीय कोऑर्डिनेटर श्याम सुंदर, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर विपुल कुमार, सुधीर कुमार समेत बड़ी संख्या में जीविका से जुड़े कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network