आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 सितम्बर 2022 : सासाराम : जिले में 246 नलकूप अधिष्ठापित है. लेकिन, इसमें 102 ही नलकूप कार्यरत है, जबकि 142 खराब है. जिससे देखते हुए डीडीसी ने सभी खराब नलकूपों को सृदृढ़ कर चालू करने का निर्देश दी है. उक्त निर्देश  डीडीसी ने मंगलवार को लघु सिंचाई प्रमंडल रोहतास द्वारा संचालित नलकूपों के संचालन एवं मरम्मति पर व्यय किये गए राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं अन्य विषयों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक में दी. उक्त बैठक में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल रोहतास के साथ विभिन्न पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे.

समीक्षा के दौरान कार्यर्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि जिले के 246 नलकूप अधिष्ठापित है. जिसमें 102 कार्यरत है तथा 142 अकार्यरत है. अकार्यरत् नलकूपों में 63 में यांत्रिक दोष, 06 में विद्युत दोष तथा  46 पंचायतों में नये सिरे से रेडरीलिंग का कार्य कराया जा रहा है. इसके अलावा कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि कुल 135 पंचायतों के मुखिया द्वारा व्यय किये गये राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया है तथा 60 पंचायतों से उपयोगिता प्रमाण पत्र अभी प्राप्त नहीं हुआ है. इस संबंध मे उप विकास आयुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि संबंधित पंचायत के मुखिया से अविलंब उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें. साथ ही कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु अकार्यरत नलकूपों का संचालन अविलंब कराना सुनिश्चित करें. ताकि आमजनों को सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध करायी जा सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network