आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 अगस्त 2022 : शिवसागर : जिला पदाधिकारी रोहतास के नेतृत्व में प्रखंड शिवसागर के सभी 15 पंचायतों में विभिन्न जांच दलों द्वारा 02 पेयजल निश्चय योजना, 02 जन वितरण प्रणाली दुकान, 02 विद्यालय,एवं स्वास्थ्य उप केंद्र की जांच की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत सोनहर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, भद्रशीला का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में पेयजल आपूर्ति अवरुद्ध होने के कारण मध्याह्न भोजन बंद पाया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि विद्यालय परिसर में बंद पड़े चापाकल को अविलंब संचालित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही वार्ड 16 में क्रियान्वित पेयजल योजना से विद्यालय में जल आपूर्ति प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। सोनहर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, तेलीपोखर के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि चापाकल का पानी पीने हेतु अयोग्य है। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को निदेश दिया गया कि विद्यालय के समीप चापाकल की मरम्मती कराते हुए अविलंब संचालित करना सुनिश्चित करें। साथ ही वार्ड संख्या 01 में पीएचइडी द्वारा संचालित मिनी जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन सही प्रकार से कराने का निर्देश दिया गया। उपरोक्त के संबंध में मनोरंजन कुमार JE पीएचईडी से कारण पृच्छा करते हुए उनके वेतन निकासी पर रोक लगाई गई।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को निदेश दिया गया कि ग्राम तेलीपोखार में सामुदायिक भवन के समीप स्थान में मनरेगा योजना अंतर्गत समतलीकरण एवं खेल मैदान विकसित करने हेतु अग्रेतर कारवाई करना सुनिश्चित करें। जांच दलों द्वारा किए गए जांच की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए, पंचायत कोनकी में श्रीमती कुंती देवी के जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच के क्रम में स्टॉक एवं POS मशीन में 109 खाद्यान बैग कम पाया गया। इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। प्रखंड शिवसागर अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्रों के अव्यवस्थित संचालन के संबंध में 11 ANM से कारण पृच्छा करते हुए उनके वेतन निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई। अपर समाहर्ता अपर जिला दंडाधिकारी द्वारा अंचल शिवसागर में जमाबंदी सुधार, ROR डिजिटाइजेशन, दाखिल खारिज, परिमार्जन आदि की जांच की गई। समीक्षा में त्रुटियां पाई गई जिस संबंध में अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं प्रधान सहायक से कारण पृच्छा की गई।

जांच दलों द्वारा प्रखंड अंतर्गत अधिकांश विद्यालयों में मध्यान भोजन संचालित नहीं पाया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं BRP मध्याहन भोजन से कारण पृच्छा करते हुए उनके वेतन निकासी पर रोक लगाई गई। साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याहन को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन सभी BRP से मध्यान भोजन संचालन के संबंध में प्रतिवेदन प्राप्त करते हुए इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करें। इसके साथ साथ अधिकांश विद्यालयों में शौचालय, जलापूर्ति संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई है जिस पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। सभी जांच दलों को विस्तृत जांच प्रतिवेदन जिला गोपनीय शाखा में संध्या 5:00 तक उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network