आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 जुलाई 2022 : सासाराम : जिलाधिकारी, रोहतास, श्री धर्मेन्द्र कुमार द्वारा समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में, DRDA द्वारा संचालित सभी योजनाओं के धरातलीय क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई। उक्त समीक्षा बैठक में डीडीसी रोहतास, श्री शेखर आनंद के साथ-साथ सभी संबंधित तकनीकी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी, यथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, mnregs, प्रखंड समन्वयक, LSBA, के साथ-साथ ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी इत्यादि उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, पार्ट 2, mnregs, सात निश्चय योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि की गहन समीक्षा की गई तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किश्त प्राप्त लाभार्थियों को आगामी 14 दिनों में द्वितीय किश्त की राशि का भुगतान कर दिए जाने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि 2016-17 से 2019-20 के 763 वैसे लाभार्थी जिन्हें तृतीय किश्त किया जाना शेष है, उन्हें एक माह के भीतर तृतीय किश्त का भुगतान करना सुनिश्चित करें।

Mnregs के सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों के परफॉर्मेंस की प्रखंडवार समीक्षा की गई।खराब प्रदर्शन के निमित्त कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड रोहतास से स्पष्टीकरण करते हुए उनका वेतन स्थगित किया गया ।साथ ही, प्रदत्त कार्यों में, आगामी 15 दिनों में अपेक्षित प्रगति नही होने की दशा में, उन पर विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश ,जिलाधिकारी महोदय ने, दिया।कार्यक्रम पदाधिकारी, राजपुर से भी खराब प्रदर्शन के निमित्त कारण पृच्छा की गई ।

द्वितीय चरण के सामुदायिक स्वच्छ्ता परिसर(CSC) निर्माण हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।

Mnregs के तहत किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एक समन्वय बैठक आयोजित करने का निर्देश डीडीसी को दिया गया।जिलाधिकारी महोदय ने विद्यालयों, सरकारी कार्यालय, थानों में भी वृक्षारोपण का निर्देश दिया।

उन्होंने जल -जीवन -हरियाली अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों को पूर्ण कराने एवं संबंधित पोर्टल पर शत प्रतिशत प्रविष्टि कराने का निर्देश दिया गया।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत SLWM अर्थात सॉलिड लिक्विड waste मैनेजमेंट कार्यक्रम के प्रथम फेज में चयनित 40 पंचायतों में डोर to डोर कचरा उठाव हेतु आवश्यक उपकरणों का क्रय अगले 7 दिनों के भीतर करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि लगभग 33,000 नए शौचालयों के निर्माण हेतु लाभुकों की पहचान कर उनके नामों की प्रविष्टि संबंधित साइट पर की जानी है।निर्देश दिया गया कि आगामी शुक्रवार तक कम से कम 5 हज़ार लाभार्थियों की प्रविष्टि साइट पर कर ली जाए।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा सात निश्चय योजना के तहत वैसे वार्डों जहां राशि की निकासी कर ली गई है परंतु कार्य प्रारंभ नही किया गया है, उनपर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया।
साथ ही, भविष्य में सुधार नही होने की दशा में सर्टिफिकेट केस करने का भी निर्देश bdo तथा bpro को दिया गया।

सात निश्चय योजना के तहत गली-नाली तथा नल-जल योजना में कृत कार्यों का शत प्रतिशत MB , अगले 14 दिनों में, बुक करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के अंत मे,जिलाधिकारी महोदय ने सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों/कर्मियों को timeliness, प्रदत्त tasks को timely परफॉर्म करने एवं कार्य संस्कृति में सुधार लाने का भी निर्देश दिया।

https://youtu.be/P_MU5gk5YkA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network