आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 जुलाई 2022 : संझौली : ज़िले के सुदूरवर्ती संझौली प्रखंड के सभी छह पंचायतों में, जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों एवं तकनीकी पदाधिकारियों के जांच दल द्वारा , सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की गहन जांच की गई।उक्त जांच दल का नेतृत्व स्वयं जिलाधिकारी महोदय ने किया।

सर्वप्रथम, संझौली प्रखंड मुख्यालय में, प्रातः 9 बजे, जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी जांच दलों को विभिन्न जांचों हेतु ब्रीफ किया गया।जांच दलों द्वारा समस्त संझौली प्रखंड अंतर्गत चलाई जा रही सरकार की विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं यथा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, आंगनवाड़ी केंद्र , पी डी एस दुकानों,प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाएँ, विद्यालयों, सामुदायिक स्वच्छता परिसर के साथ-साथ अन्य कई योजनाओं की भी जांच की गई।

जांच के क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए जो निम्नवत हैं-

आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 47 पर केंद्र संचालन की स्थिति संतोषजनक पाई गई। जिला पदाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी सेविका खुशबू रानी को सम्मानित किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय अमैठी, उच्च माध्यमिक विद्यालय, मसौना की जांच की गई एवं उन्नयन स्मार्ट क्लास के संचालन का जायजा लिया गया । जिलाधिकारी महोदय द्वारा विभिन्न कक्षाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण /पठन -पाठन का जायजा लिया गया। साथ ही गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

पंचायत अमैठी के वार्ड संख्या 02 में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना की जांच की गई। जांच के दौरान टंकी अधिष्ठापित नहीं पाया गया। स्ट्रक्चर के पास साफ- सफाई एवं संचालन का अभाव पाया गया ।इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को योजना में अब तक की गई निकासी एवं किए गए व्यय की जांच करने का निर्देश दिया गया।

पंचायत अमैठी के वार्ड संख्या 02, ग्राम मसौना में जन वितरण दूकान में स्टॉक पंजी, राशन की गुणवत्ता, e pos मशीन की जांच एवं स्थानीय ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त किया गया। स्थिति संतोषजनक पाई गई। साथ ही निर्देश दिया गया कि किरासन तेल एवं राशन को अलग अलग कमरों/स्थानों पर रखना सुनिश्चित करें।

इसके साथ -साथ अपर समाहर्ता ,राजस्व द्वारा भी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों की एवं अन्य पंचायतों में वरीय पदाधिकारियों द्वारा की जांच गई।

सभी जांच पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपना प्रतिवेदन संध्या 5:00 बजे तक जिला गोपनीय शाखा में उपलब्ध कराएं। सभी जांच दलों से विस्तृत प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network